गणपति उत्सव से पहले भारतीय रेल एक्स्ट्रा स्पेशल ट्रेन चलाएगा। मध्य रेलवे ने इस साल अगस्त में शुरू होने वाले गणपति उत्सव के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र में 44 अतिरिक्त गणपति स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। अधिकारियों ने बताया कि इसके साथ ही, इस क्षेत्र द्वारा संचालित गणपति स्पेशल ट्रेनों की कुल संख्या 296 हो गई है। ये ट्रेन सेवाएं अगस्त के तीसरे सप्ताह से सितंबर के दूसरे सप्ताह तक चलेंगी।

मध्य रेलवे ने कहा कि गणपति स्पेशल ट्रेनों में लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) और सावंतवाड़ी रोड के बीच आठ द्वि-साप्ताहिक स्पेशल सेवाएं और दिवा और खेड़ के बीच 36 अनारक्षित मेमू स्पेशल सेवाएं शामिल हैं। इसके अलावा, दिवा-चिपलुन-दिवा मेमू दैनिक अनारक्षित स्पेशल ट्रेनों की सेवाओं में दो और सेवाओं का विस्तार किया गया है, जिससे इस मार्ग पर सेवाओं की कुल संख्या 40 हो गई है।

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

28 अगस्त से, एलटीटी-सावंतवाड़ी रोड स्पेशल (ट्रेन संख्या 01131) प्रत्येक गुरुवार और रविवार को चलेगी। यह एलटीटी से सुबह 8.45 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन रात 10.20 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुंचेगी। वापसी सेवा (ट्रेन संख्या 01132) उसी दिन रात 11.20 बजे सावंतवाड़ी स्टेशन से शुरू होगी और अगले दिन सुबह 12.30 बजे एलटीटी पहुंचेगी।

ये ट्रेनें ठाणे, पनवेल, रत्नागिरी, कंकावली, कुडाल आदि सहित कोंकण के प्रमुख स्टेशनों पर रुकेंगी। इस ट्रेन में 2 एसी 3-टियर कोच, 12 स्लीपर क्लास कोच, 6 सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच और 2 सेकंड सीटिंग सह गार्ड ब्रेक वैन शामिल हैं।

2004 की वो सुनामी…भारत समेत 14 देशों पर बरपाया कहर

रेलवे गणपति उत्सव पर चलाएगा स्पेशल ट्रेनें

22 अगस्त से 9 सितंबर तक दिवा और खेड़ के बीच 36 मेमू ट्रेनें चलेंगी। दिवा-खेड़ ट्रेन (01133) प्रतिदिन दोपहर 1.40 बजे रवाना होगी और रात 10 बजे खेड़ पहुंचेगी। वापसी में खेड़-दिवा ट्रेन (01134) 23 अगस्त से 9 सितंबर तक सुबह 8 बजे रवाना होगी और दोपहर 1 बजे दिवा पहुंचेगी। ये अनारक्षित ट्रेनें कम दूरी के यात्रियों के लिए बनाई गई हैं और पनवेल, पेन, रोहा, मानगांव और वीर सहित 24 मध्यवर्ती स्टेशनों पर रुकेंगी।

दिवा-चिपलुन-दिवा मेमू स्पेशल (ट्रेन संख्या 01155/01156) जो पहले 8 सितंबर तक चलने वाली थी, अब दो अतिरिक्त सेवाओं के साथ 10 सितंबर तक चलेगी। इन मेमू सेवाओं की माँग काफ़ी रही है और ये मुख्यतः कोंकण मार्ग पर दैनिक यात्रियों और त्यौहारों पर आने वाले यात्रियों के लिए हैं। पढ़ें- गांदरबल में नदी में गिरी ITBP बस, निकालने के लिए चलाया जा रहा रेस्क्यू ऑपरेशन