Rules changing from 1st August 2022: हर महीने की शुरुआत में नियमित रूप से कुछ ना कुछ बदलाव होते हैं, जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ता है। ऐसे ही कुछ बदलाव सोमवार 1 अगस्त से लागू होने वाले हैं, जिनके बारे में एक आम आदमी को जानना बेहद जरूरी होता है, जिससे आप उन बदलावों के मुताबिक अपनी योजना बना सकें। इस बार होने वाले बदलावों में बैंकिंग से लेकर पीएम फसल बीमा और पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े जरूरी बदलाव शामिल हैं। आइए जानते हैं…
पीएम फसल बीमा योजना (PMFBY) का रजिस्ट्रेशन: आज 31 जुलाई को पीएम फसल बीमा योजना की आखिरी तारीख है। अगर आज तक आपने इस योजना में अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, तो आने वाली 1 अगस्त से आप इस योजना में रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाएंगे। पीएम फसल बीमा योजना के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही प्रकार से रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PMKSNY) की केवाईसी: 31 जुलाई पीएम किसान सम्मान निधि योजना में केवाईसी कराने की आखिरी तारीख है। ऐसे में अगर आप डेडलाइन से पहले अपनी केवाईसी नहीं कराते हैं, तो आपको योजना का लाभ मिलने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इससे पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना में केवाईसी कराने की आखिरी तारीख 31 मई थी, जिसे बाद में किसानों की सुविधा के लिए सरकार ने बढ़ाकर 31 जुलाई कर दिया था।
आईटीआर पर लेट फीस: अगर आपने 31 जुलाई की शाम तक वित्त वर्ष 2021-22 का आईटीआर रिटर्न नहीं दाखिल किया है तो आपको 1 अगस्त या उसके बाद आईटीआर फाइल करने पर जुर्माना देना पड़ेगा। इसके साथ ही आपको इनकम टैक्स से मिलने वाली कुछ छूट भी समाप्त हो जाएगी। अगर आयकरदाता की आय 5,00,000 रुपए से कम है तो उसे 1,000 की लेट फीस देनी होगी। वहीं, अगर आयकर दाता की आय 5,00,000 से अधिक है तो उसे 5000 रुपए की लेट फीस का भुगतान करना होगा।
बैंक ऑफ बड़ौदा का चेक पेमेंट सिस्टम: अगर आप चेक से लेनदेन करते हैं और बैंक ऑफ बड़ोदरा के ग्राहक हैं तो आपके लिए 1 अगस्त से चेक लेन-देन का सिस्टम पूरा बदल जाएगा। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी आरबीआई के निर्देश के अनुसार बैंक ऑफ इंडिया ने अब 5,00,000 से अधिक की राशि का चेक के जरिए भुगतान करने पर ‘पॉजिटिव पे’ सिस्टम लागू कर दिया है। इस नए सिस्टम के तहत चेक से जुड़ी जानकारी बैंक को आपको एसएमएस इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल ऐप के जरिए देनी होती है।
एलपीजी की कीमतों में बदलाव: हर महीने की शुरुआत में एलपीजी सिलेंडर के दामों में बदलाव किया जाता है, पिछले महीने 1 जुलाई की शुरुआत में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम घटा दिए गए थे, जबकि घरेलू सिलेंडरों के दाम बढ़ाए गए थे।
