Delhi-Meerut Expressway (DME) पर अब फ्री में सफर करना अब जल्द ही समाप्त हो जाएगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की ओर से जानकारी दी गई है कि अब 25 दिसंबर, 2021 से टोल टैक्स वसूला जाएगा। इससे दिल्ली से मेरठ के बीच में सफर करने वाले लोगों को चार्ज देना होगा। इसके अलावा अगर कोई दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस से होते हुए देहरादून जाना चाहता है तो भी उसे चार्ज देना पड़ेगा। एनएचएआई लोगों से अब पूरे एक्सप्रेस वे पर टोल टैक्स लेगी।
कितना देना होगा चार्ज
Delhi-Meerut Expressway पर सफर के दौरान आपको सराय काले खां से मेरठ तक के सफर के लिए 140 रुपये टोल देना होगा। इसके बाद इंदिरापुरम से मेरठ तक के लिए 95 रुपये टोल के लिए चुकाना होगा। इस तरह एक्सप्रेसवे पर दो जगह टोल वसूली की जाएगी। बता दें कि तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने गाजीपुर सीमा पर कब्जा कर लिया था, इसलिए सड़क पर चलने वाले यात्रियों से कोई टोल टैक्स नहीं लिया जा रहा था।
1 किलोमीटर पर 65 रुपये लगेगा चार्ज
82 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेसवे दिल्ली को मेरठ से जोड़ता है, जो निजामुद्दीन, अक्षरधाम और गाज़ियापुर, दिल्ली, इंदिरापुरम, डूंडाहेड़ा, डासना, ईपीई और भोजपुर में गाजियाबाद से होकर जाता है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि एक किलोमीटर की यात्रा करने वाले वाहनों को टोल टैक्स के रूप में 65 रुपये का भुगतान करना होगा। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरविंद कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि टोल टैक्स 25 दिसंबर को सुबह 8 बजे से वसूली शुरू हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: आपका स्मार्टफोन भी तो नहीं हो चुका है हैक? ऐसे फटाफट कर सकते हैं पता, जानें- तरीका
इनको मिलेगी छूट
अगर कोई यात्री सराय काले खां और डासना फेज (एनएच9) और डीएमई से होकर जाता है तो उसे छूट दी जाएगी। लेकिन एक्सप्रेसवे की पूरी लंबाई की यात्रा करने वाले सभी वाहनों को टोल टैक्स देना होगा। इसके अलावा डासना से मेरठ फेज की ओर जाने वाले वाहनों को टोल टैक्स देना होगा।
आधुनिक तकनीक से कटेगा टोल
बता दें कि दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर सफर करने वाले लोगों का टोल टैक्स FASTag सिस्टम से काटा जाएगा। इसपर नगद पैसे से टैक्स नहीं चुकाना होगा, जिससे लंबी लाइन में लगने से लोगों को राहत मिलेगी।