कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद देश में रोजगार और दैनिक खर्चो को पूरा करने की बड़ी समस्या खड़ी हो गई थी। मजदूर वर्ग को राहत देने के लिए सरकार ने मार्च 2020 में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना शुरू की। इस योजना में 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन मुहैया कराया गया। इसके साथ ही सरकार ने सस्ती दर पर भी राशन कार्डधारकों को अनाज मुहैया कराया था।
ये योजना फिलहाल मार्च 2022 तक के लिए लागू है। जिसे बीच में कई बार आगे बढ़ाया गया है। लेकिन फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के आम बजट में इस योजना से जुड़ी कोई घोषणा नहीं हुई। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि, मार्च के बाद लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
राशन कार्ड धारकों को मिलता है लाभ- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ देशभर में सभी राशन कार्ड धारकों को मिलता है। इस योजना में प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज सरकार की ओर से फ्री में दिया जाता है। वहीं सस्ती दर पर मिलने वाला अनाज भी सरकार की ओर से राशन कार्ड धारकों को साथ में मिलता है। कोरोना महामारी में नौकरी और रोजगार छिनने की वजह से लोगों के जीवन यापन के लिए सरकार ने इस योजना की शुरुआत की थी।
वित्त मंत्री ने योजना के विस्तार पर कही ये बात – आम बजट पेश होने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए। जिसमें वित्त मंत्री से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के विस्तार के बारे में पूछा गया। जिस पर जवाब देते हुए वित्त मंत्री ने कहा-मुझे बजट के अलावा कुछ नहीं कहना है।
अभी तक इतने लाख टन अनाज हुआ वितरित- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना 5वें चरण के तहत चल रही है। जो दिसंबर 2021 से मार्च 2022 तक है। केंद्र सरकार ने इस अवधि के लिए प्रदेशों को 163 लाख टन अनाज मुहैया करा चुकी है। पहले चरण के तहत इस योजना को सिफ 3 महीने (अप्रैल, मई और जून 2020) के लिए चलाने की घोषणा की गई थी। इसके बाद से अब तक इस स्कीम को लगातार विस्तार दिया जा रहा है।