Evolet Pony Electric Scooter: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिमांड बीते कुछ साल में तेजी से बढ़ी है। कई कंपनियां अब इस सेगमेंट पर ध्यान दे रही हैं। अगर आपका 50 हजार रुपये की कीमत का इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप, Evolet India का Pony खरीद सकते हैं। Evolet India, गुरुग्राम स्थित Rissala Electric Motors की फ्लैगशिप ब्रांड है। यह स्कूटर कई हाई-टेक फीचर्स से लैस है।

आप इस स्कूटर के Classic वेरिएंट को 5 हजार रुपये की डाउनेपेमेंट के बाद घर ले जा सकते हैं। स्कूटर की कुल कीमत 49,499 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है। डाउनपेमेंट के बाद आपको 36 महीने के लिए कुल 44,499 रुपये का लोन लेना होगा जिसपर सालाना 9.7 फीसदी की ब्याज दर लागू होगी।

Kia Sonet: 94 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जाएं ये कार, इतनी चुकानी होगी EMI

आपको 36 महीने में कुल 57,456 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 12,957 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने 1,596 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।

वहीं आप चाहें तो 60 महीने के लिए भी लोन ले सकते हैं। इस दौरान आपको 60 महीने में कुल 66,060 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 21,561 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने 1,101 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।

इस स्कूटर की खासियतों की बात करें तो आपको फुल बैटरी चार्ज करने पर 65 किलो मीटर तक की ड्राइविंग रेंज मिलेगी। इसके अलावा इसमें 48 V, 24 Ah बैटरी क्षमता मिलेगी। आपको इसमें 250 W मोटर पॉवर मिलेगी। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर 25 kmph की स्पीड से दौड़ सकता है। इसकी बैटरी 5-6 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।