राशन कार्ड एक जरुरी दस्‍तावेज के रूप में इस्‍तेमाल होता है। इसकी मदद से गरीब परिवारों को राशन दिया जाता है, जिसके लिए कुछ पैसे भी चुकाने होते हैं। ये राशन कम दाम पर दिए जाते है। हालाकि पिछले कुछ महीने और सालों से गरीब परिवारों को राशन मुफ्त में दिया जा रहा है। राशन में अनाज के साथ ही नमक, चना व तेल भी फ्री में ही दिया जा रहा है। इसके अलावा राशन कार्ड का उपयोग बैंक में खता खुलवाने व सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी उपयोग में लाया जाता है।

कई बार ऐसा भी देखने को मिलता है कि लोग अपने राशन कार्ड में नए सदस्‍य का नाम जुड़वाने के लिए परेशान रहते हैं। खासकर छोटे बच्‍चों का राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए लोगों को समस्‍या का सामना करना पड़ता है। लेकिन यहां पर आपको जानकारी दी जाएगी कि अगर आप भी अपने बच्‍चे का नाम जुड़वाना चाहते हैं और आपके पास कुछ ही दस्‍तावेज हैं तो भी आप इसकी मदद से आसानी से बच्‍चों का नाम अपने राशन कार्ड से लिंक कर सकते हैं। आइए जानते हैं पूरा प्रोसेस।

किन दस्‍तावेजों की पड़ती है जरुरत
अगर राशन कार्ड में आप अपने बच्‍चे का नाम जुड़वाना चाहते हैं तो राशन कार्ड के मुखिया की एक पासपोर्ट साइज की फोटो की आवश्‍यकता पड़ती है। इसके साथ ही आपके पास बच्चे का नगर निगम, नगर पालिका या ग्राम पंचायत द्वारा जारी किया गया जन्म प्रमाण पत्र जरूर होना चाहिए। अगर यह दस्‍तावेज नहीं है तो इसे आप इन स्‍थानों से बनवा सकते हैं। इसके साथ ही आधार कार्ड की भी जरुरत पड़ती है, अगर आधार कार्ड नहीं है तो इसे बनवा लेना चाहिए।

कैसे जुड़ेगा नाम
अगर आपके पास सभी दस्‍तावेज सही हैं और आप राशन कार्ड में नाम जुड़वाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा। फॉर्म को सही तरीके से भरकर कार्यालय पर या कोटेदार के माध्‍यम से जमा करना होगा। अगर अधिकारी को आपके द्वारा जमा किया गया आवेदन फॉर्म और दस्‍तावेज सही मिलते हैं तो जल्‍दी ही आपके बच्‍चे का नाम राशन कार्ड में जुड़ जाएगा। इसके लिए आपको कोई अतिरिक्‍त शुल्‍क भी नहीं देना होता है।

यह भी पढ़ें: इस मल्‍टीबैगर स्‍टॉक में इनवेस्‍ट पर 1 लाख रुपये को बना दिया करोड़ रुपये, समझें पूरा कैलकुलेशन

ऑनलाइन ऐसे जोड़े नाम

  • सबसे पहले आपको अपने राज्य की खाद्य आपूर्ति की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको अपनी आईडी बनानी होगी।
  • अब Add New Member का ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा, यहां अपने परिवार की डिटेल्स अपडेट कर सकते हैं।
  • फॉर्म के साथ डॉक्यमेंट की सॉफ्ट कॉपी भी अपलोड करनी होगी।
  • फॉर्म सब्मिट पर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जाएगा। इसके साथ ही आप फॉर्म को पोर्टल से ट्रैक कर सकते हैं।
  • अब डॉक्यूमेंट्स और फॉर्म का वेरिफिकेशन होगा।
  • फॉर्म एक्सेप्ट होने के बाद पोस्ट के जरिए राशन कार्ड आपके घर आ जाएगा, जिसमें नए सदस्‍य का नाम जुड़ा होगा।