EPFO withdrawal, pension, transfer claims settlement facility: कोरोना संकट के बीच कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) खाताधारकों को बड़ी राहत मिली है। ईपीएफओ ने मल्टी लोकेशन क्लेम सेटलमेंट सुविधा को शुरू किया है, जिसके जरिए किसी भी तरह के ऑनलाइन क्लेम को उसके क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा निपटारा किया जा सकेगा। ईपीएफओ के इस फैसले का असर करोड़ों अंशधारकों को होगा।
नई व्यवस्था के लागू होते ही भविष्य निधि, पेंशन और आंशिक निकासी का निपटान आसानी से हो सकेगा। एक आधिकारिक बयान में, श्रम और रोजगार मंत्रालय ने कहा है कि नई सुविधा ईपीएफओ कार्यालयों को देश भर में अपने किसी भी क्षेत्रीय कार्यालय से ऑनलाइन दावों का निपटान करने की अनुमति देगी।
देशभर में ईपीएफओ के 135 क्षेत्रीय कार्यालय हैं। मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 संकट ने EPFO के 135 क्षेत्रीय कार्यालयों को प्रभावित किया है। मंत्रालय ने पाया है कि मुंबई, ठाणे, हरियाणा और चेन्नई जोन में कई कार्यालय कोविड-19 के चलते कम स्टाफ के साथ काम कर रहे हैं जिससे ईपीएफओ काम प्रभावित हुआ है और काम पेंडिंग पड़ा हुआ है। ऐसे में इस सुविधा से लोगों को फायदा होगा।
ईपीएफओ के इस फैसले को कुछ इस तरह से समझा जा सकता है। मान लीजिए कोई नौकरीपेशा पंजाब में पांच साल तक एक कंपनी में काम करता था और वह नई नौकरी के लिए हैदराबद शिफ्ट हो गया है। ऐसे में उसे अपने भविष्य निधि, पेंशन और आंशिक निकासी के लिए पंजाब स्तिथ ईपीएफओ क्षेत्रीय कार्यालय नहीं जाना होगा बल्कि वह हैदराबाद के किसी क्षेत्रीय कार्यालय में क्लेल कर सकता है।