Employees’ Provident Fund Organisation: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) अपने खाताधारकों को समय-समय पर नई सहुलियतें देता रहता है। ईपीएफ खाते में इस साल की शुरुआत में संगठन ने ‘डेट ऑफ एग्जिट’ को लेकर बड़ा बदलाव किया था। इस बदलाव के तहत एम्पलॉयर के अलावा अब कर्मचारियों को भी सहुलियत दी गई है कि वे खुद ही अपनी ‘डेट ऑफ एग्जिट’ दर्ज कर सकते हैं।
अब सवाल यह है कि कैसे हम घर बैठे ही इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं? इसके लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा और आप बेहद ही आसानी से ‘डेट ऑफ एग्जिट’ दर्ज कर लेंगे। सबसे पहले आपको ईपीएफओ की वेबसाइट के इस लिंक https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाना होगा। यहां आपको यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN), पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज कर लॉग इन करना होगा। जैसे ही आप लॉग इन बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा यहां आपको ‘Manage’ टैब पर क्लिक करना होगा और फिर ‘Mark Exit’ विकल्प को।
इस विकल्प को चुनने के बाद आपके सामने ‘Select employment’ विकल्प आएगा जिसमें आपको पुराना पीएफ खाता नंबर चुनना होगा। इसमें नौकरी छोड़ने यानि की डेट ऑफ एग्जिट डालें। ‘Request OTP’ पर क्लिक करें। रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी रिसीव होते ही अपने आवेदन को सबमिट कर दें। इस तरह आपका ‘डेट ऑफ एग्जिट’ दर्ज हो जाएगा।
ध्यान रहे नौकरी छोड़ने के दो महीने बाद ही इस प्रॉसेस के तहत ‘डेट ऑफ एग्जिट’ अपडेट की जा सकती है। इस तरह ईपीएफओ के इस फैसले के बाद कर्मचारियों को एम्पलॉयर पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं। दरअसल अक्सर देखने को मिलता था कि कर्मचारी के नौकरी बदलने पर एम्पलॉयर की तरफ से डेट ऑफ एग्जिट दर्ज करने में लेट-लतीफी की जाती थी जिससे कर्मचारी को पेरशानी का सामना करना पड़ता था।