EPFO से जुड़े हुए लोगों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) के तहत हायर पेंशन (Higher Pension) के लिए आवेदन करने की डेडलाइन नजदीक आ गई है। EPS के तहत हायर पेंशन के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 मई है। उसके बाद हायर पेंशन के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे। EPFO के जो भी सदस्य EPS मेंबर है, वह शर्तों के साथ हायर पेंशन के लिए कंट्रीब्यूट कर सकते हैं।
EPFO ने 23 अप्रैल को एक सर्कुलर जारी किया था। इसके मुताबिक फील्ड ऑफिस (Field Office) बढ़ी हुई पेंशन के लिए आवेदन और उसकी संभावनाओं की समीक्षा करेगा। यदि सभी आवश्यकताएं पूरी होती है तो नियोक्ताओं द्वारा प्रदान की गई भुगतान की जानकारी की तुलना फील्ड कार्यालय में रखी गई जानकारी से मिलाई जाएगी। लेकिन इसके लिए 3 मई तक आवेदन करना होगा।
EPFO के सर्कुलर के अनुसार जो भी कर्मचारी EPS के तहत 1 सितंबर 2014 के पहले से ही EPFO के सदस्य थे या फिर उस तारीख के बाद सदस्य बने, वे सभी हायर पेंशन के आवेदन करने के लिए पात्र हैं।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 8000 से अधिक लोगों ने सदस्यता के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है। वहीं सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के तहत 20 फरवरी को EPFO ने एक सर्कुलर प्रकाशित किया। साथ ही EPFO ने 4 मार्च 2023 को सेवानिवृत्त लोगों को कोई अन्य विकल्प देना बंद कर दिया था।
बता दें कि वित्त वर्ष 2023 के लिए EPFO ने कर्मचारियों की भविष्य निधि पर ब्याज दर 8.15% कर दी है। इसमें पिछले वर्ष की तुलना में मामूली वृद्धि हुई थी। स्मॉल सेविंग कैटेगरी में ईपीएफ की ब्याज दर सबसे अधिक रहती है।
हायर पेंशन के लिए कैसे करें अप्लाई
- पेंशन ऑन हायर सैलरी टैब पर क्लिक करें
- इसके बाद पूछे जाने वाले विवरण दर्ज करें (इसमें UAN, नाम, डेट ऑफ बर्थ, आधार नंबर, मोबाइल नंबर और कैप्चा शामिल है)
- मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे दर्ज करें
- इसके बाद फॉर्म सबमिट कर दें
- EPFO दिए गए विवरण को सत्यापित करेगा और फिर पेंशन राशि अपडेट होगी