EPFO Alert : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने अपने मेंबर के लिए अलर्ट जारी किया है। जिसमें बताया गया है कि, मेंबर्स सोशल मीडिया या किसी दूसरे सार्वजनिक प्लेटफॉर्म पर अपनी ईपीएफओ से जुड़ी डिटेल्स और ओटीपी शेयर ना करें। ईपीएफओ ने ये अलर्ट ऐसे समय में जारी किया है जब देश में साइबर ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में अगर आपसे कोई फोन करके या ईमेल या किसी दूसरे तरीके से ईपीएफओ से जुड़ी जानकारी मांगता है तो आप ऐसी कोई जानकारी मुहैया ना कराए जो भविष्य में आपके लिए नुकसानदाया साबित हो।
ये डिटेल्स शेयर करने पर हो सकता है नुकसान – ईपीएफओ ने अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी शेयर करते हुए कहा है कि, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के मेंबर अपना आधार, पैन, यूएएन, बैंक खाता या ओटीपी जैसी पर्सनल डिटेल्स फोन या सोशल मीडिया पर शेयर न करें। साथ ही ईपीएफओ ने साफ किया कि, ईपीएफओ के द्वारा कभी भी ये जानकारी सोशल मीडिया या किसी दूसरे माध्यम से नहीं मांगी जाती।
वहीं यह कभी भी व्हाट्सऐप या सोशल मीडिया के जरिए पैसा जमा करने या किसी सर्विसेज के लिए भी नहीं कहता। इसके अलावा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने सलाह दी है कि वे व्यक्तिगत रूप से पूछे जाने वाले ऐसे किसी भी कॉल या संदेश का जवाब न दें। इससे वो धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं।
यहां सुरक्षित रखें अपने डॉक्यूमेंट्स – अगर आप अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स को सुरक्षित रखना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको डिजिलॉकर की सुविधा को चुनना चाहिए।
डिजिलॉकर में आप अपने डॉक्यूमेंट्स और दूसरे जरूरी दस्तावेज स्टोर करके सुरक्षित रख सकते हैं। ये सुविधा एंड्रॉइड और आईओएस दोनों स्मार्टफोन पर डाउनलोड की जा सकती है।
यह भी पढ़ें: EPFO की सर्विस में हुआ बदलाव! अब खाताधारक घर बैठे उठा सकते हैं इस सुविधा का लाभ
डिजिलॉकर पर उपलब्ध ईपीएफओ सर्विसेज – डिजिलॉकर पर इन सर्विसेज के लिए सबसे पहले यहां रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद खुद को यहां वेरिफाई करना होगा और फिर यहां डॉक्यूमेंट्स को लाना होता है।
>> यूएएन कार्ड
>> पेंशन पेमेंट ऑर्डर
>> स्कीम सर्टिफिकेट्स
