पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम ने आम नागरिकों की जेब पर असर डाला है। हर कोई चाहता है कि कम लागत में बेहतर माइलेज वाला स्कूटर लिया जाए। ऐसे में अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर अपनाते हैं तो आपके तेल खर्च की टेंशन खत्म हो जाएगी। बिजली से चलने वाले व्हीक्ल खरीदने के बाद आपको बार-बार पेट्रोल भरवाने की झंझट से मुक्ति मिल जाएगी।

हालांकि भारतीय बाजार में कई इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं और इस वजह से ग्राहक को समझ नहीं आता कि वे कौन सा स्कूटर लें। अगर आप भी इस तरह के असमंजस में हैं तो स्टार्टअप कंपनी PURE EV या फिर टीवीएस के इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद सकते हैं। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-हैदराबाद (आईआईटी-हैदराबाद) समर्थित कंपनी अलग-अलग ड्राइविंग रेंज वाले स्कटूर बाजार में उतार चुकी है। वहीं टीवीएस तो काफी सालों से बाजार में अपनी बाइक्स बेच रही है। ये हैं इन कंपनियों द्वारा बेचे जा रहे इलेक्ट्रिक स्कूटर:-

1. Epluto 7G: इस स्कूटर की कुल कीमत 79,999 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 60 KMPH है। वहीं इसके जरिए सिंगल चार्ज में 90 ले 120 किलो मीटर की रेंज मिलेगी। इसमें अलॉय व्हील के साथ 90/90 -10 साइज के टायर लगे हैं। इसके साथ ही मल्टी स्पीड मोड के साथ एलसीडी स्क्रीन दी गई है। यह स्कूटर कुल 6 रंग में उपलब्ध है। यह स्कूटर 4 सेकेंड में 0 से 40 किलो मीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेती है। इसमें 2.5 KWH की बैटरी लगी है।

2. PURE EV ETrance Plus मोपेड: इस मोपेड की कुल कीमत 56,999 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है। इस मोपेड का खासियतों की बात करें तो इसमें 1 KWH की रिमुवेबल बैटरी लगी है जो कि 3 से 4 घंटे के बीच फुल चार्ज हो जाती है। इसमें तीन अलग-अलग राइडिंग मोड दिए गए हैं जिसमें अलग-अलग स्पीड सेट हैं। इस मोपेड की अधिकतम 35 किलो मीटर प्रति घंटा है। इसके साथ ही इसमें एलईडी इंटीकेटर्स के साथ एलसीडी स्क्रीन, डुअल सस्पेंशन, 60एनएम मोटर पीक टॉर्क, स्टोरेज बॉक्स मिलता है।

3. TVS iQube: स्कूटर की कुल कीमत 1,08,012 (ऑन रोड प्राइस, नई दिल्ली) है। एकबार फुल चार्ज करने के बाद यह स्कूटर 75 किलो मीटर तक रेंज देता है। आपको इस स्कूटर में 78 किमी प्रतिघंटा की टॉप स्पीड मिलती है। स्कूटर महज 4.2 सेकंड में ही 40 किलो मीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेने में सक्षम है।