साल 2021 में भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाले दस यात्री वाहन मॉडलों में से आठ सिर्फ मारुति सुजुकी के रहे हैं। मारुति सुजुकी इंडिया ने सोमवार को एक बयान में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि यह पहली बार हुआ है कि शीर्ष 10 की सूची में उसके आठ मॉडल शामिल हैं।

बीते साल 10 सबसे अधिक बिकने वाले मॉडलों में से आठ मॉडल…वैगन आर, स्विफ्ट, बलेनो, आल्टो 800, डिजायर, विटारा ब्रेजा, ईको और एर्टिगा मारुति के ही उत्पाद हैं। मारुति सुजुकी के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक शशांक श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘हम अपने ग्राहकों के आभारी हैं कि उन्होंने अपना सबसे पसंदीदा यात्री वाहन मारुति का चुना है। हम ग्राहकों की जरूरतों के अनुरूप उत्पादों और सेवाओं की पेशकश की कोशिश जारी रखेंगे।’’

इस लिस्ट में 1.83 लाख इकाइयों की बिक्री के साथ वैगन आर शीर्ष पर रही। उसके बाद क्रमश: स्विफ्ट, बलेनो और आल्टो 800 का स्थान रहा। सबसे ज्यादा बिकने वाले शीर्ष 10 वाहनों की कुल बिक्री में मारुति के आठ मॉडलों का हिस्सा 83 प्रतिशत का रहा। वहीं बीते साल कुल यात्री वाहन बिक्री में मारुति की हिस्सेदारी 38 प्रतिशत रही।

मारुति की कौन-कौन सी हैं फ्यूल एफिशियंट कारें?: मारुति की कम तेल पीने वाली गाड़ियों में सेलेरियो है, जो कि 4.99 से 6.94 लाख रुपए (एक्स शोरूम कीमतें) के बीच आती है। यह लगभग 27 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से माइलेज दे सकती है। पांच लाख 85 हजार लाख रुपए से शुरू होने वाली स्विफ्ट के टॉप मॉडल का दाम 8.67 लाख तक जाता है। यह 24Kmpl का माइलेज देती है। डिजायर की बात करें तो यह भी 24 का एवरेज देती है, पर इसकी प्राइस रेंज थोड़ी बढ़ जाती है। यह 5.98 लाख रुपए से 9.03 लाख रुपए तक जाती है।

कंपनी का दावा है कि बलेनो 24 का माइलेज देती है और इसकी प्राइस रेंज 5.97 लाख से 9.33 लाख रुपए तक जाती है। 22 किलोमीटर प्रति लीटर का एवरेज देने वाली ऑल्टो का दाम 3.15 लाख से शुरू होता है, जो कि 4.82 लाख रुपए तक जाता है। फिर आती है एस-प्रेसो जो कि 22 किलोमीटर प्रति लीटर का एवरेज देती है और इसका दाम 3.78 लाख रुपए से 5.43 लाख रुपए तक जाता है।