आधार कार्ड हर जरुरी कामों में उपयोग में लाया जा रहा है। इसी को लेकर आधार कार्ड को अन्य जरुरी दस्तावेजों से लिंक किया जा रहा है। कई दस्तावेजों को लिंक करने के लिए ऑफिस जाना पड़ता है, लेकिन कुछ ऐसे भी दस्तावेज हैं, जिन्हें ऑनलाइन घर बैठे भी अपडेट किया जा सकता है, इसी में से एक आधार कार्ड को डीएल से लिंक करना है। अगर आपका भी डीएल आधार से लिंक नहीं है, तो इन स्टेप्स का पालन कर आप आसानी से आधार को डीएल से लिंक कर सकते हैं। आइए जानते हैं क्या है आसान तरीका…
घर बैठे ऐसे करें आधार कार्ड से DL लिंक
-सबसे पहले आपको sarathi.parivahan.gov.in की वेबसाइट पर जाना होगा।यहां आपको डीएल जिस राज्य का है, उसे सलेक्ट करना होगा, जिसके बाद आपके सामने एक विंडो खुलेगी।
-यहां पर दाहिनी ओर मेन्यू बार में Apply Online पर क्लिक करें।
-इसके बाद Services on Driving License पर क्लिक करें।
-नया पेज खुलने पर अपने लाइसेंस वाले से राज्य की डिटेल भरें और भरने के बाद Continue पर क्लिक करें।
-ड्राइविंग लाइसेंस नंबर और जन्मतिथि डालें, इसके बाद ‘गेट डीटेल्स’ टैब पर जाएं।
-जिसके बाद आपको DL का पूरा ब्योरा दिख जाएगी, इसके बाद प्रोसिड पर क्लिक करना होगा।
-अब यहां पर 12 अंको का आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आगे बढ़ें।
-पंजीकरण मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, जिसके बाद नंबर को डालकर ड्राइविंग लाइसेंस को आधार से लिंक करने की आगे की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
क्या पड़ेगा असर
आधार से डीएल लिंक हो जाने से सफर के दौरान इसकी सुविधा मिलेगी। कई बार ऐसा होता है कि एक व्यक्ति के पास ही कई डीएल होते हैं, आधार लिंक होने के बाद सिर्फ एक ही डीएल रहेगा। इसके अलावा अगर आप चेकिंग के दौरान फंस गए हैं और आपका डीएल साथ में नहीं है, तो आधार के साथ भी जानकारी दी जा सकती है। बता दें कि आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जो अन्य प्रमुख दस्तावेजों से लिंक कराया जा रहा है। ताकि आने वाले समय में लोगों को इसका लाभ मिल सके।