PAN Card एक महत्‍वपूर्ण दस्‍तावेज के रूप में उपयोग किया जाता है। पैन कार्ड बैंक से लेकर किसी भी तरह के वित्‍तीय लेनदेन में एक आवश्‍यक दस्‍तावेज के रूप में इस्‍तेमाल किया जाता है। इस कार्ड के बिना कोई भी वित्तीय लेनदेन पूरा नहीं किया जा सकता है। इतना ही नहीं इसके बिना बैंक से लेकर ऑफिस तक कोई भी आर्थिक गतिविधि नहीं किया जा सकता है। पैन कार्ड से ही आयकर विभाग आपके आया और लेनदेन की जानकारी चेक करता है। अगर आप पैन कार्ड से जुड़े यह नियम नहीं जानते हैं और आपके पैन कार्ड में गलती अनजानें में हो जाने पर 10,000 रुपये का जुर्माना लग सकता है।

आज के समय में आपका पैन कार्ड और आधार कार्ड से जुड़ा आसानी से काम हो जाए और फर्जीवाड़ा न हो। इस कारण से आधार को पैन से लिंक किया जा रहा है। लेकिन कुछ नियम ऐसे हैं, जिनसे जुड़ी कोई गलती करने पर आप पर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। आपको बता दें कि पैन कार्ड में 10 अंकों का अल्‍फान्‍यूमेरिक नंबर दिया जाता है। ऐसे में अगर आप इसका गलत इस्‍तेमाल करते हैं या फिर किसी लेनदेन के समय गलत जानकारी भरते हैं और दोषी पाए जाते हैं तो आपको इस गलती पर कड़ी सजा हो सकती है।

दो पैन कार्ड पर लगेगा जुर्माना
इसके साथ ही अगर आपके पास दो पैन कार्ड है और जांच में पाया जाता है तो इसके तहत सजा के साथ जुर्माना लगाया जा सकता है, जुर्माना 10,000 रुपए तक का हो सकता है। इसके अलावा आपका बैंक खाता फ्रीज हो सकता है। इससे बचाव के लिए यदि आपके पास दो पैन कार्ड हैं, तो दूसरा पैन कार्ड तुरंत विभाग को जमा करना होगा। 1961 के आयकर अधिनियम की धारा 272बी में भी इसके लिए एक प्रावधान है।

यह भी पढ़ें: 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के 18 महीने के DA एरियर पर जल्‍द आ सकता है फैसला, इन्‍हें मिलेगी 2 लाख रुपए से अधिक की रकम?

ऐसे जमा कर सकते हैं दूसरा पैन कार्ड
अपना पैन छोड़ने की प्रक्रिया सरल है। यह कई तरीकों से किया जा सकता है, यह आईआरएस वेबसाइट पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। आप वेबसाइट पर जाकर और “नए पैन कार्ड के लिए अनुरोध या/और पैन डेटा में परिवर्तन या सुधार” लिंक पर क्लिक करके फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। फॉर्म भरें और इसे किसी भी एनएसडीएल कार्यालय में वापस कर दें।

ऑनलाइन कर सकते हैं सरेंडर
अगर आपके पास दो पैन कार्ड हैं, तो आपको उनमें से एक को सरेंडर करना होगा। इस श्रेणी में एक ही व्यक्ति के नाम से जारी और एक ही पते पर भेजे गए दो अलग-अलग पैन कार्ड शामिल हो सकते हैं। पैन कार्ड सरेंडर करते समय फॉर्म के साथ दूसरा पैन कार्ड जमा करें, सरेंडर आप ऑनलाइन माध्‍यम से भी कर सकते हैं।