IRCTC Indian Railways Festival 2024 Special Train Full List: भारतीय रेलवे ने आगामी त्योहारी सीजन से पहले यात्रियों को बड़ी सौगात दी है। रेलवे ने दीपावली और छठ पूजा के मौके पर कई स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। फेस्टिवल सीजन को देखते हुए रेलवे यूपी ईस्ट और बिहार सहित कुछ अन्य रूट्स पर स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है। आइए आपको बताते हैं उत्तर रेलवे द्वारा किन रूट्स पर स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया गया है।

आनंद विहार से बरौनी / बरौनी से आनंद विहार – आनंद विहार से चलकर बरौनी को जाने वाली ट्रेन (04062) 6 अक्टूबर से 17 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को चलेगी। वहीं बरौनी से आनंद विहार को आने वाली ट्रेन (04061) 7 अक्टूबर से 18 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार चलेगी। यह ट्रेन पूरी तरह से थर्ड एसी रहने वाली है।

हजरत निजामुद्दीन से पटना जंक्शन / पटना जंक्शन से हजरत निजामुद्दीन

हजरत निजामुद्दीन से चलकर पटना जंक्शन को जाने वाली ट्रेन (02246) 7 अक्टूबर से 27 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी। वहीं पटना जंक्शन से हजरत निजामुद्दीन को आने वाली ट्रेन (02225) 8 अक्टूबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को चलेगी। यह ट्रेन इतने दिनों में कुल 32 बार अप और डाउन करेगी। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, सेकेंड एसी और थर्ड एसी में जाने वाले लोग यात्रा कर सकते हैं।

Diwali Special Trains: दीपावली से पहले रेलवे ने दी गुड न्यूज, जनरल कोच और स्पेशल ट्रेनों को लेकर अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान

उदयपुर सिटी से माता वैष्णो देवी कटरा /  माता वैष्णो देवी कटरा से उदयपुर सिटी

उदयपुर सिटी से माता वैष्णो देवी कटरा को जाने वाली स्पेशल ट्रेन (09603) 2 अक्टूबर से 13 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को चलेगी। वहीं वापस आने वाली ट्रेन माता वैष्णो देवी कटरा से उदयपुर सिटी (09604) तक 3 अक्टूबर से 14 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को चलेगी। इस ट्रेन में थर्ड एसी, सेकेंड एसी, स्लीपर और जनरल वाली सुविधा मिलेगी।

सरहिंद-अंबाला कैंट-सहरसा / सहरसा-अंबाला कैंट-सरहिंद

पंजाब में रहने वाले बिहार के लोगों के लिए ये ट्रेन चलाई गई है। यह ट्रेन पंजाब के सरहिंद से चलकर अंबाला कैंट के रास्ते बिहार के सहरसा (04526) को जाएगी। यह ट्रेन 7 अक्टूबर से 18 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी। वहीं वापसी ट्रेन सहरसा से अंबाला कैंट होते हुए सरहिंद (04525) तक जाएगी। यह ट्रेन 8 अक्टूबर से 19 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी। यह ट्रेन पूरी तरह से सामान्य टिकट वाले लोगों के लिए होगी।

लखनऊ से टाटानगर / टाटानगर से लखनऊ

लखनऊ से टाटानगर जाने के लिए दो अलग-अलग ट्रेन चलाई जा रही हैं। लखनऊ से टाटानगर जाने वाली पहली ट्रेन (04224) 16 अक्टूबर बुधवार को जाएगी। जबकि दूसरी लखनऊ से टाटानगर ट्रेन (04226) 20 अक्टूबर रविवार को जाएगी। जबकि टाटानगर से लखनऊ आने वाली पहली ट्रेन (04223) 17 अक्टूबर  गुरुवार को चलेगी। वहीं टाटानगर से लखनऊ की दूसरी दूसरी ट्रेन (04225) 21 अक्टूबर सोमवार को चलेगी। यह ट्रेन पूरी तरह से स्लीपर होगी।