आधार कार्ड में फोटो, अड्रेस, जन्म तिथि या नाम में हुई छोटी सी गलती के चलते कई बार बहुत से जरूरी काम रुक जाते हैं। अगर आप भी इन्हीं में से कोई गलती सुधरवाने वाले हैं। तो आपको सावधानी बरतनी चाहिए। क्योंकि इनमें से कुछ ऐसी चीज हैं। जो एक बार अपडेट होने के बाद दोबारा बड़ी मुश्किल से अपडेट होती हैं। क्योंकि यूनिक आइडेंटीफिकेशन अथारिटी ऑफ इंडिया ने इसके लिए कुछ नियम बनाए हैं। आइए जानते हैं कि, किन चीजों को अपडेट कराते समय आपको सावधानी बरतनी होगी।

जन्मतिथी अपडेट कराते समय बरतें सावधानी – अक्सर आधार कार्ड में जन्म तिथि गलत मेंशन हो जाती है या फिर आप गलती से गलत जन्म तिथि दर्ज करा लेते हैं। जिस वजह से आपके कई काम होते-होते रुक जाते हैं। अगर आप भी अपने आधार कार्ड में जन्म तिथी सुधरवाने वाले हैं तो इसके लिए आपको अपने हाईस्कूल के डॉक्यूमेंट के आधार पर बदलाव कराना चाहिए।

क्योंकि आपके हाईस्कूल की मार्कशीट में अंकित जन्म तिथि ही आगे की क्लास में दर्ज हुई होगी। जिसके चलते कभी सरकारी नौकरी या फिर किसी दूसरी जगह आपके दस्तावेजों में अलग-अगल जन्म तिथि होने की संभावना न के बाराबर हो जाएगी।

नाम अपडेट कराते समय रखें ये बात ध्यान – कई बार बहुत से लोग आधार कार्ड में अपने नाम की शॉर्ट फ्रॉम लिखते हैं। जिसके चलते उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए जब भी आप अपने नाम को अपडेट कराए। तो आधार कार्ड में अपना पूरा नाम दर्ज करवाएं। इसके साथ ही नाम की स्पेलिंग पर भी ध्यान रखना चाहिए। क्योंकि UIDAI के नियम के अनुसार बार-बार नाम में बदलाव नहीं कराया जा सकता।

यह भी पढ़ें: परिवार के सदस्य की मौत के बाद उसके PAN Card और Aadhaar Card का क्‍या करना चाहिए? यह कहता है नियम

कैसे अपडेट होगा नाम और जन्म तिथि- आधार कार्ड में नाम और जन्म तिथी अपडेट कराने लिए आपको आधार सेवा केंद्र पर जाना होगा। जहां एक फॉर्म भरकर और उसके साथ आधार कार्ड की फोटो कॉपी साथ में सही तिथी या नाम के दस्तावेंज की फोटो कॉपी साथ में जमा करनी होगी। जिसके बाद बायोमेट्रिक से आपकी पहचना की पुष्टि होने के बार करेंक्शन हो जाएगा। जिसकी अपडेट कॉपी आप 50 रुपये शुल्क देकर कुछ दिनों बाद प्राप्त कर सकते हैं।