Northern Railway Special Trains: स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी के मौके पर भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए देश की राजधानी नई दिल्ली के दो विभिन्न रेलवे स्टेशनों से उत्तर प्रदेश के लिए दो स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।

इनमें से एक स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली जंक्शन रेलवे स्टेशन से वाराणसी के लिए चलाई जाएगी जबकि दूसरी स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन का संंचालन आनंद विहार से सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन के बीच किया जाएगा।

कब किया जाएगा संचालन?

उत्तर रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, ट्रेन संख्या 04420 दिल्ली जंक्शन से वाराणसी आरक्षित एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 14 अगस्त 2025 को चलाई जाएगी जबकि ट्रेन संंख्या 04419 वाराणसी से दिल्ली जंंक्शन आरक्षित एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का संचालन 15 अगस्त 2025 को किया जाएगा।

यह ट्रेन अपने रूट पर नई दिल्ली, गाजियाबाद, हापुड़, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ जंक्शन और सुल्तानपुर रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में विभिन्न आरक्षित श्रेणी के साथ सामान्य श्रेणी के कोच भी हैं।

ट्रेन में सवार थे एक हजार से ज्यादा यात्री, अचानक टूटी कपलिंग और इंजन डिब्बों से हो गया अलग

Train Time Table: ट्रेन संख्या 04420 / 04419 का टाइमटेबल

ट्रेन 04420 आगमनट्रेन 04420 प्रस्थानरेलवे स्टेशनट्रेन 04419 आगमनट्रेन 04419 प्रस्थान
22.20दिल्ली09.05
22.4522.55नई दिल्ली08.4008.45
23.4523.47गाजियाबाद07.3207.34
00.2500.27हापुड़06.0806.10
02.2002.25मुरादाबाद04.1504.25
02.5903.01रामपुर03.3303.35
04.1004.12बरेली02.3502.37
05.2805.30शाहजहांपुर01.3001.32
09.2509.35लखनऊ NR22.3522.45
12.1512.30सुल्तानपुर19.5520.00
15.20वाराणसी17.20

ट्रेन संख्या 04145 / 04146 का संचालन दोनों तरफ से दो बार 14, 16 अगस्त 2025 को किया जाएगा। उत्तर रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, ट्रेन संख्या 04145 का संचालन सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से सुबह 8.00 बजे किया जाएगा, यह ट्रेन शाम के 17.30 बजे आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह आनंंद विहार से ट्रेन संख्या 04146 का संचालन 19.30 बजे किया जाएगा। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 6.30 बजे सूबेदारगंंज रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

Train Time Table: ट्रेन संख्या 04145 / 04146 का टाइमटेबल

ट्रेन 04145 आगमनट्रेन 04145 प्रस्थानरेलवे स्टेशनट्रेन 04146 आगमनट्रेन 04146 प्रस्थान
08.00सूबेदारगंज06.30
9.139.15फतेहपुर04.3504.37
10.2010.25गोविंदपुरी03.0003.05
13.3513.40टूंडला23.3023.35
14.3514.40अलीगढ़21.5522.00
15.1815.20खुर्जा20.5520.57
16.4516.50गाजियाबाद20.0020.05
17.30आनंद विहार19.30

अपने रूट पर इस ट्रेन को गाजियाबाद रेलवे स्टेशन, खुर्जा जंंक्शन, अलीगढ़, टूंडला, गोविंदपुरी और फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज दिए गए हैं। इस ट्रेन में एसी 3 टीयर, शयनयान और सामान्य श्रेणी के कोच हैं।

जयपुर – जोधपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन से निकला धुआं, यात्री सहमे