दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के निवासिंयों के लिए एक खास सुविधा की शुरुआत कर है। केजरीवाल सरकार ने ‘दिल्ली की योगशाला’ पहल की शुरुआत कर दी है। इसके तहत अब लोगों को सिर्फ एक मिस्ड कॉल के जरिए ही योग की सुविधा दी जाएगी। दिल्ली सरकार की ओर से योग शिक्षक भेजे जाएंगे, जो लोगों को योग क्रियायें सिखाएंगे। यह पहल जनवरी 2022 से शुरू की जाएगी।
बताया जा रहा है कि दिल्ली की सरकार ने यह पहल योग को घर-घर पहुंचाने के लिए शुरू की है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सचिवालय से सोमवार को दिल्ली की योगशाला (Delhi Yogashala) का शुभारंभ किया है। इस दौरान उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि अगर एक साथ 25 लोग इक्कठा होते हैं तो योग की ट्रेनिंग व शिक्षा के लिए, उन्हें योग शिक्षक दिल्ली सरकार की ओर से दी जाएगी। इसके लिए उन्हें 9013585858 नंबर पर मिस्ड कॉल देना होगा।
फ्री में दी जाएगी यह सुविधा
आगे जानकारी देते हुए दिल्ली सीएम ने कहा कि योग शिक्षक की सुविधा सरकार की ओर से मुफ्त में दी जाएगी। इसके लिए लोगों को कोई भी शुल्क नहीं देना होगा। इस योजना के लिए लगभग 400 शिक्षकों को तैयार किया गया है। और नए साल के पहले महीने से यह पहल शुरू कर दी जाएगी।
स्वस्थ्य होगें लोग
दिल्ली सरकार का कहना है कि इस पहल से दिल्ली के लोगों को स्वास्थ्य रहने में मदद मिलेगी। मानसिक तनाव, गंभीर बीमारियां व छोटी मोटी बीमारियों से भी राहत मिलेगी। अगर बीमारियां नहीं रहेगी तो लोगों को दवाईंयों के लिए खर्च भी नहीं करना पड़ेगा और लोग स्वस्थ्य रहेंगे।
अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का प्लान
इस योजना के तहत अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का प्लान बनाया गया है। करीब आठ महीने पहले शुरू की गई यह योजना कम से कम 20 हजार लोग इस कार्यक्रम के जरिए योग शुरू कर देगी। बता दें कि दिल्ली की सरकार बिजली के बाद योग को घर- घर फ्री में पहुंचाने का प्लान कर रही है।
Omicron से निपटने के लिए तैयार
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि Omicron खतरे से निपटने के लिए तैयार हैं। यदि आवश्यक हुआ तो हम आवश्यक प्रतिबंध लगाएंगे। फिलहाल किसी तरह की पाबंदी लगाने की जरूरत नहीं है। स्कूलों को फिर से खोलने पर फैसला स्कूलों की शीतकालीन छुट्टी खत्म होने के बाद लिया जाएगा।