दिल्ली हवाई अड्डा के टर्मिनल-1 पर यात्रियों के सामान और बैग के निपटान को लेकर इंटीग्रेटेड कार्ट सिस्टम (आईसीएस) लगाया जा रहा है। दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डीआईएएल) ने शुक्रवार को बताया कि नया हाईटेक सिस्टम 2.1 मीटर प्रति सेकंड की गति से काम करते हुए प्रति घंटे 6000 बैग को छांटने का काम करेगा।
डीआईएएल की ओर से जारी बयान में कहा गया,‘रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी)की सुविधा से युक्त यह आईसीएस यह सुनिश्चित करेगा कि बैग छांटने में कोई त्रुटि नहीं रहे।’ बयान में यह भी कहा गया कि यह सिस्टम ना केवल अधिक भरोसेमंद होगा, बल्कि अधिक रफ्तार और क्षमता के साथ काम करेगा।
मौजूदा बेल्ट सिस्टम अभी 0.5 मीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से काम करता है। डीआईएएल के मुताबिक नय सिस्टम के तहत परिवहन के दौरान हर बैग पूरी तह इसके कैरियर ट्रे या कार्ट में रहेगा। बयान के मुताबिक नए सिस्टम से बैग के गुम होने या क्षतिग्रस्त होने का जोखिम बहुत कम हो जाएगा। उड़ान के अनुरूप सटीक और सुरक्षित बैग पहुंचने से यात्रियों को भी सहूलियत होगी।
अहिरवां में इसी महीने लगेगा आईएलएस-टूः वहीं, कानपुर के अहिरवां एयरपोर्ट पर इसी महीने आईएलएस-टू (इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम) लगना शुरू होगा। हवाई अड्डा सलाहकार समिति की मीटिंग मंडलायुक्त के शिविर कार्यालय में हुई। बैठक में तय हुआ कि एनओसी जारी करा आईएलएस-टू लगाने का काम इसी महीने चालू कराया जाएगा। चूंकि, यह अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित है, इसलिए इसमें बहुत कम दृश्यता में भी विमान आ जा सकेंगे।
हालांकि, इसके लिए अप्रोच लाइट जरूरी होगी और इसे लगाने के लिए डीएम ऑफिस और एयरफोर्स की समन्वय समिति भूमि अधिग्रहण पर काम कर रही है। दरअसल, बीते 28 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी का प्लेन कानपुर से उड़ान नहीं भर पाया था। यह मुद्दा इस मीटिंग में उठा था।
इस मामले में चेन्नई एयरपोर्ट का हुआ नामः इसी बीच, चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम उन टॉप-10 बड़े अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट्स में से एक है, जहां “वक्त पर” फ्लाइट का डिपार्चर होता है। यात्रा, वित्त, एयरोस्पेस और विमानन उद्योगों के लिए विमानन डेटा की पेशकश करने में विशेषज्ञता रखने वाले संगठन ‘Cirium’ द्वारा की गई समीक्षा में इस हवाईअड्डे को साल 2021 के लिए ‘समय पर प्रदर्शन’ के लिए 8वां स्थान दिया गया है।
रोचक बात है कि चेन्नई एयरपोर्ट इस सूची में अपनी जगह बनाने वाला इकलौता भारतीय हवाईअड्डा है। लिस्ट में टॉप-3 पायदान पर अमेरिका के मियामी एयरपोर्ट, फूकुओका एयरपोर्ट और जापान का हनेडा एयरपोर्ट ने कब्जा जमाया है।