भारतीय स्टार्टअप कंपनी ने भारत में इलेक्ट्रिक टू- व्हीलर सेगमेंट में एक लो स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर की पेशकश की है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की खास बात यह है कि इसमें एंटी थेफ्ट तकनीकी दी गई है। साथ ही यह लो बजट वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है। यानी जिसके पास 65 हजार रुपये तक का बजट है, वह इस ई स्कूटर को अपने घर पर ले जा सकता है। हालाकि अभी राज्यों की सब्सिडी के बाद इसके दाम में और कमी आ सकती है।
क्रेयॉन मोटर्स के सह-संस्थापक और निदेशक मयंक जैन ने कहा कि कम गति वाले इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन शहर के भीतर सवारों के दैनिक आवागमन के लिए एक उचित विकल्प हैं। इस कारण से भारतीय बाजारों में स्नो+ को पेश किया जा रहा है। उन्होंने इसके बारे में कहा कि कम स्पीड वाले इस स्कूटर से लोगों की जरुरी चीजें पूरी होगीं। साथ ही एक सुखद यात्रा का अनुभव मिलेगा।
कितना देता है स्पीड और क्या है प्राइस
Crayon Motors का यह इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्कूटर Snow+ लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत की बात करें तो यह 64,000 रुपये की रेंज में आता है। इलेक्ट्रिक स्कूटर Snow+ को हल्की गतिशीलता के लिए डिज़ाइन किया गया है क्योंकि यह 250-वाट बीएलडीसी मोटर के साथ आता है। कंपनी ने इसके साथ दो साल की वारंटी भी दे रही है। इसके अधिकतम गति की बात करें तो यह 25 किमी प्रति घंटा है। इतनी स्पीड में आपको ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होती है।
यह भी पढ़ें: Tecno Pova ने लॉन्च किया भारत में अपना पहला 5G स्मार्टफोन, जानें क्या प्राइस और फीचर्स
क्या होगा खास और इलेक्ट्रिक स्कूटर का कलर
स्कूटर 155 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आता है और अतिरिक्त सुविधाओं जैसे मोबाइल के लिए यूएसबी चार्जिंग, सेंट्रल लॉकिंग और एंटी-थेफ्ट, और नेविगेशन (GPS) के साथ एक डिजिटल स्पीडोमीटर की पेशकश करता है। इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बड़े बूट स्पेस के साथ आता है। इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन रंगों – Fiery Red, Sunshine Yellow, Classic Grey और Super White में पेश किया जाएगा।
100 शहरों के लिए उपलब्ध होगा यह स्कूटर
अपना पहला उत्पाद लॉन्च करने के बाद, क्रेयॉन मोटर्स ने यह भी बताया कि इसकी हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक मोबिलिटी विकल्प को और बढ़ने की योजना है। महीने के अंत तक दो नए हाई-स्पीड मॉडल की घोषणा कंपनी द्वारा किया जा सकता है। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्कूटर Snow+ अभी के लिए दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, गुजरात, बिहार सहित अन्य 100 स्थानों पर उपलब्ध होगा।