Indian Railways के यात्रियों के लिए खुशखबरी है। अब ट्रेन में सफर करना और आंनद दायक होने जा रहा है। क्योंकि भारतीय रेलवे और आईआरसीटीसी एक बार फिर से सिलेक्टेड ट्रेन में पका हुआ भोजन परोसना शुरू करने जा रही है। इसके लिए हाल ही में रेल मंत्रालय ने आदेश दिया है। वहीं भारतीय रेलवे ने काउंटर टिकट और ऑनलाइन टिकट में फिर से एकबार फूड सिलेक्ट करने के लिए अपने सॉफ्टवेयर में बदलाव कर दिया है। ऐसे में अगर आप जल्द ही ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं। तो ट्रेन में पका हुआ भोजन चाव से खा सकते हैं। अगर आपने काफी समय पहले ट्रेन का टिकट बुक कराया है तो आप छोटा सा काम करके इस सर्विस का लुप्त उठा सकते हैं। आइए जानते है इसके बारे में….

इन ट्रेनों में मिलेगी ये सुविधा – रेलवे के अनुसार अभी पैन्ट्री की सुविधा सभी ट्रेनों में नहीं दी जाएगी। फिलहाल राजधानी ,दुरंतो, शताब्दी, तेजस, गतिमान एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में ही आपको कैटरिंग सर्विस उपलब्ध होगी, जिसके तहत यात्रियों को ताजा बना हुआ खाना ट्रेन में ही परोसा जाएगा। लेकिन, धीरे-धीरे यह सुविधा बाकी ट्रेनों में भी मिलने लगेगी।

ऑन डिमांड मिलेगी फूड सर्विस – रेलवे जोनल ऑफिस के अनुसार जिन यात्रियों ने ऑनलाइन बुकिंग या काउंटर से पहले ही टिकट बुक करा रखा है। उन्हें ट्रेन में ऑन-डिमांड पका हुआ भोजन मिलेगा। इसके लिए ऑनबोर्ड टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा अनुमोदित कीमत पर यात्रियों को खानपान की सुविधा मिलेगी।

रेलवे यात्रियों को देगा सर्विस शुरू होने की जानकारी – फिलहाल रेलवे ने पका भोजन सर्व करने के बारे में कोई सटीक डेट नहीं बताई है। लेकिन आईआरसीटीसी ने इस बारे में कंफर्म किया है कि, जब ये सर्विस शुरू की जाएगी। तो उससे पहले यात्रियों को SMS और ईमेल के जरिए सूचित किया जाएगा। जिससे यात्री ट्रेन में ऑन-डिमांड फूड सर्विस का फायदा उठा सकेंगे। इसके साथ ही आईआरसीटीसी ने यात्रियों को जानकारी देने के लिए बल्क में SMS भेजने की तैयारी भी कर ली है।

यह भी पढ़ें: IRCTC नए साल और क्रिसमिस पर चलाएगी स्पेशल ट्रेन, जानें- कब करा सकते हैं रिजर्वेशन

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के चलते देशव्यापी लॉकडाउन लगा दिया गया था और ट्रेनों का संचालन भी बंद था। हालात सुधरने के साथ धीरे-धीरे ट्रेन पटरियों पर रफ्तार पकड़ने लगीं। लेकिन, संक्रमण पर काबू पाने और कोविड गाइडलाइन को फॉलो करने के लिए ट्रेनों में कई सर्विसेज पूरी तरह से बंद हैं। इसके अलावा रेडी-टू-ईट सर्विस भी जारी रहेगी। हालांकि ट्रेनों में अभी बेडरॉल और कई श्रेणियों में मिलने वाली रियायत पर अभी कोई फैसला नहीं किया गया है। रेलवे ने फिलहाल अपनी तैयारी शुरू कर दी है और धीरे- धीरे चरणबद्ध तरीके से सभी सेवाएं शुरू की जाएगी।