इंडियन पोस्‍ट पेमेंट बैंक (IPPB) ने हाल ही में आधार इनेबल पेमेंट सिस्‍टम (AePS) सर्विस चार्ज में बढ़ोतरी की है। अगर आप आधार पेमेंट सिस्‍टम का उपयोग करते हैं तो अब आपको अधिक चार्ज देना होगा। साथ ही इसपर GST को भी जोड़ा जाएगा। IPPB की वेबसाइट के अनुसार, यह बढ़ा हुआ चार्ज दिसंबर, 2022 से प्रभावी होगा।

AePS का उपयोग करने वाले यूजर्स से कैश विड्राल और कैश डिपॉजिट पर 20 रुपये से अधिक GST के साथ हर लेनदेन पर मुफ्त ट्रांजैक्‍शन की सीमा से अधिक शुल्क लिया जाएगा। वहीं मिनी स्‍टेटमेंट ट्रांजैक्‍शन पर 5 रुपये प्‍लस GST प्रति लेनदेन पर चार्ज वसूल किया जाएगा। वेबसाइट की ओर से जानकारी दी गई है कि हर महीने एईपीएस कैश डिपॉजिट, विड्राल और मिनी-स्टेटमेंट पर 1 ट्रांजैक्‍शन पर कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा।

क्‍या है AePS?

एईपीएस एक बैंक ऑधारित मॉडल है, जो आधार वेरिफिकेशन का उपयोग करके किसी भी बैंक के व्यापार संवाददाता के माध्यम से POS (माइक्रोएटीएम) पर ऑनलाइन इंटरऑपरेबल वित्तीय लेनदेन की अनुमति देता है। एनपीसीआई की ओर से सभी आधार से जुड़े खाताधारकों के लिए प्रमाणीकरण गेटवे को इनेबल करके कई तरह के सेवा अनुरोधों को प्रभावी ढंग से संभालने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

कौन कर सकता है उपयोग

भारत का कोई भी निवासी जिसके पास बैंक खाते से आधार संख्या जुड़ी हुई है, जिसे आधार इनेबल बैंक खाता (AEBA) कहा जाता है, AePS सेवा का उपयोग कर सकता है।

AePS क्या सेवाएं प्रदान करता है?

ग्राहक उक्त क्रेडेंशियल दर्ज करके नकद जमा, नकद निकासी, बैलेंस पूछताछ, मिनी स्टेटमेंट, आधार से आधार फंड ट्रांसफर, प्रमाणीकरण और भीम आधार पे बैंकिंग सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं। इनके अलावा, एईपीएस ईकेवाईसी, फिंगर डिटेक्शन, डेमोग्राफिक ऑथेंटिकेशन, टोकनाइजेशन और आधार सीडिंग स्टेटस सेवाएं भी प्रदान करता है।

लाभ उठाने के लिए क्‍या करना होगा

अगर आप इस सर्विस का इस्‍तेमाल करना चाहते हैं तो आपको अनिवार्य रूप से एक बैंक खाता, बैंक खाते के साथ आधार कार्ड जुड़ा होना चाहिए। केवल उसके बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण का उपयोग करके लेनदेन पूरा किया जाता है।