पहली बार कार खरीदना सबके लिए खास होता है। अगर आपने पहली बार कार या कोई वाहन खरीदा है, तो आपको अपने वाहन को लेकर काफी सतर्क रहना चाहिए। वहीं बहुत से चीजें ऐसी भी हैं, जो पहली बार कार खरीदने पर लोगों को पता नहीं होती है। यहां कुछ ऐसी जानकारियां दी जा रही हैं, जिसे अपनाकर आप अपने वाहन को सेफ रख सकते हैं।

कार के मैनुअल यूज के बारे में जानिए

अगर आपने कार लिया है तो उसके साथ आपको कार के बारे में एक हार्ड कॉपी दी जाती है। इसमें कार के मैनुअली उपयोग के साथ, सभी फीचर्स और इस्‍तेमाल और सेफ्टी के बारे में भी जानकारी दी जाती है। ऐसे में इसको पढ़कर आप कार के सही तरीके से इस्‍तेमाल के बारे में जान सकते हैं। वहीं अगर हार्ड कॉपी खो गई है तो कंपनी की वेबसाइट पर जाकर पढ़ सकते हैं।

अपने कार के टायर प्रेशर की रेगुलर जांच करें

वाहन मालिकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने कार के टायर की रेगुलर जांच करें और चेक करें कि उसका प्रेशर सही हैं या नहीं? अगर नहीं है तो उसे ठीक करें और फिर इस्‍तेमाल कर सकते हैं। यह दुर्घटना से आपको सेफ रखेगा और टायर लंबे समय तक चलेंगे। इसके साथ ही आप टायर के कटने और फटने की स्थिति की भी जांच कर लें।

कार के इंजन को रखें साफ

इंजन कार का मुख्‍य पार्ट है, इस कारण कार को सुरक्षित रखने के लिए कार के इंजन को निरंतर साफ रखना जरूरी है। साथ ही शुद्ध ईंधन का ही इस्‍तेमाल करना चाहिए और किसी भी तरह की गंदगी को इंजन में जाने से बचाना चाहिए। इंजन के अंदर धूल जाने और तेल के रिसाव से भी बचाना चाहिए।

कार की बैटरी को करें साफ

कार की बैटरी का र्स्‍टाट करने, हार्न, लाइट और अन्‍य चीजों के लिए उपयोग में लाया जाता है। ऐसे में सलाह दी जाती है कि अपने कार की बैटरी को बार-बार साफ करते रहना चाहिए।

ब्रेक फ्लूइड की जांच करें

ब्रेक सही तरीके से काम करें इसके लिए ब्रेक फ्लूइड की आवश्‍यकता होती है। पर्याप्‍त ब्रेक फ्लूइड के बिना आपका ब्रेक काम करना बंद कर सकता है। इस कारण ब्रेक फ्लूइड की जांच कर ही वाहन चलाएं।

केबिन एयर फिल्‍टर

वाहन के अंदर हवा के प्रभाव को सुनिश्चित करने के लिए केबिन एयर फिल्‍टर को निरंतर बदलने की आवश्‍यकता होती है। इसके अलावा यह कार की कुलिंग को भी मेंटेन करता है। अगर आपकी कार पर्याप्‍त कुलिंग नहीं कर रहा है, तो इसका मतलब है कि आपको केबिन एयर फिल्‍टर को बदलना चाहिए।