Budget 2022 PM Kisan : 1 फरवरी 2022 को मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का चौथ बजट पेश करने वाली है। माना जा रहा है 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले इस बजट में मोदी सरकार किसानों के लिए खास घोषणा कर सकती है जो कि, पीएम किसान सम्मान निधि से जुड़ी हो सकती है। अगर आप भी पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ लेते हैं तो आपके लिए ये खबर काम की हो सकती है। आइए जानते है कि, पीएम किसान से जुड़ी आगामी बजट में क्या घोषणा हो सकती है।

किसानों के लिए हो सकता है ये बड़ा ऐलान – केंद्र सरकार आगामी बजट में पीएम किसान सम्मान निधि में मिलने वाली सालाना 6 हजार रुपये की राशि को बढ़ाने का ऐलान कर सकती है। अभी तक किसानों को साल में तीन किस्तों में 6 हजार रुपये मिलते हैं। जो आने वाले फाइनेंशियल ईयर से 8 हजार रुपये हो सकते हैं। यानि किसानों को 2,000 रुपये सलाना अतिरिक्त रकम दी जा सकती है।

इससे किसानो को मिलेगी बड़ी राहत – पीएम किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ते से किसानों को महंगाई के दौर में थोड़ी सी आर्थिक सहायता जरूर मिलेगी। क्योंकि पिछले काफी दिनों से खेती के लिए यूज होने वाले बीज, खाद और डीजल की कीमत आसान छू रही हैं। ऐसे में पीएम किसान में होने वाली बढ़ोतरी किसानों को राहत जरूर देगी।

लोकसभा चुनाव से पहले की थी पीएम किसान सम्मान निधि – लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मोदी सरकार ने देशभर के किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि शुरू की थी। इसकी पहली किस्त किसानों के अकाउंट में दिसंबर 2018 में आई थी जिसमें 10 करोड़ से ज्यादा किसानों के अकाउंट में सीधे 2 हजार रुपये जमा किए गए थे।

यह भी पढ़ें: कहां अटक गई PM Kisan की 10वीं किस्त? जानें- किस दिन खाते में आ सकती है रकम

आपको बता दें इसके बाद से ही पीएम किसान योजना के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये की आर्थिक सहायता सरकार देती है। इस पैसे को सरकार तीन किस्तों के रुप में देती है. यानी आपको 4-4 महीने के अंतर पर 2000 रुपये की राशि मिलती है। ये पैसा सीधे किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाता है।

इसी वर्ष एक जनवरी 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के बैंक खाते में पीएम किसान योजना की दशवीं किश्त जारी की थी। 13 करोड़ किसान परिवारों के बैंक खाते में 20,900 करोड़ रुपये ट्रांसफर प्रधानमंत्री ने बटन दबाकर किया था।