Airtel और Jio को टक्कर देने के लिए BSNL ने खास प्रीपेड प्लान अपने उपभोक्ताओं के लिए बाजार में उतारा है। इस प्लान के तहत बीएसएनएल 1095 GB डेटा का ऑफर दे रहा है। इस प्लान की कीमत 1,699 रूपए रखी गई है और यह प्लान एक साल के लिए है…यानी प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों के लिए है। इस प्लान के तहत अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा के अलावा प्रति दिन 100 एसएमएस की सुविधा भी उपलब्ध है। इस प्लान के तहत उपभोक्ता 2 महीने के लिए रिंगबैक टोन सुविधा का लाभ भी उठा सकते हैं।
1,699 रुपए के इस प्लान में उपभोक्ताओं को हर रोज 3GB डेटा की सुविधा मिलेगी। पहले बीएसएनएल इसी प्लान के तहत 2GB डाटा देता था लेकिन इसमें 1GB डेटा एक्स्ट्रा जोड़ा गया है। इस प्लान के अलावा बीएसएनएल ने हाल ही में 1,999 रुपए का प्लान भी लॉन्च किया है। हालांकि यह प्लान सिर्फ चेन्नई और तमिलनाडु के उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध है। 1,999 रुपए के इस प्लान में उपभोक्ताओं को हर दिन 3GB डेटा दिया जाता है। इसके अलावा प्रत्येक दिन 250 मिनट वॉयस कॉल के अलावा 100 एसएमएस प्रतिदिन की सुविधा भी मिलती है। इस प्लान के साथ SonyLIV subscription भी उपभोक्ताओं को दिया जा रहा है और यह एक साल तक वैलिड है।
इस वक्त BSNL देश की चौथी सबसे बड़ी टेलिकॉम ऑपरेटर कंपनी है। इसके 120 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। यहां आपको बता दें कि अभी भारती एयरटेल के 280 मिलियन उपभोक्ता हैं। देश की सभी टॉप थ्री निजी टेलिकॉम कंपनियों ने कुछ ही दिनों पहले अपने प्रीपेड टैरिफ की कीमतों में इजाफा किया है। लेकिन बीएसएनएल ने यह इजाफा नहीं किया है। ग्राहकों को बेहतरीन टैरिफ कम पैसे में मुहैया कराने के मामले में बीएसएनएल अभी भी अन्य टेलिकॉम कंपनियों को कड़ी टक्कर दे रहा है। बीएसएनएल के अनलिमिटेड प्लान महज 108 रुपए से शुरू होते हैं और यह 1,999 रुपए तक उपलब्ध हैं।
अभी एयरटेल का वार्षिक प्रीपेड प्लान 2,498 रुपए में तथा वोडाफोन का यहीं प्लान 2,499 रुपए में मौजूद है। जबकि रिलायंस जिओ इस प्लान के लिए अपने उपभोक्ताओं से 2,199 रुपए वसूल रहा है।