Ola Electric Scooter Booking: टैक्सी प्रोवइडर कंपनी ओला ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग शुरू कर दी है। ओला की आधिकारिक वेबसाइट olaelectric.com पर विजिट कर 499 रुपये के रिफंडेबल डिपॉजिट अमाउंट पर इसे बुक किया जा सकता है। कंपनी ने दो हफ्ते पहले ही इस स्कूटर का टीजर जारी किया था। कंपनी के सीईओ भाविष अग्रवाल इस स्कूटर को चलाते हुए नजर आ रहे थे।

कंपनी के मुताबिक तमिलनाडु के कृष्णागिरि जिले में दुनिया का सबसे बड़ा टू-व्हीलर मेकिंग प्लांट बनाया गया है जहां पर लगातार इन स्कूटर का प्रोडक्शन चल रहा है। ओला अपने इस स्कूटर के जरिए एथर एनर्जी और बजाज ऑटो की चेतक जैसे ई-बाइक को टक्कर देने की सोच रही है। इन बाइक्स का दाम 1 से डेढ़ लाख रुपये के बीच है।

Kia Sonet: 94 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जाएं ये कार, इतनी चुकानी होगी EMI

कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है। ये स्कूटर होम चार्जर के साथ आता है जो कि रेगुलर वॉल सॉकेट से चार्ज हो जाता है।

कंपनी का दावा है कि यह 18 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाएगा। इस स्कूटर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें आसानी से 2 हेलमेट सीट के नीचे रखे जा सकते हैं। आमतौर पर स्कूटर के बूट स्पेस में एक ही हेलमेट आ पाता है।