कल यानी कि 14 फरवरी से बिहार पूरी तरह से समान्‍य हो जाएगा। यहां कोविड की वजह से लगे सभी प्रतिबंधों को हटाया जा रहा है। कोरोना संक्रमण की दर में कमी को देखते हुए सरकार ने ऐलान किया है कि 14 फरवरी से सभी तरह के प्रतिबंध को हटा दिया जाएगा। यानी यह भी कह सकते हैं कि कोरोना काल से पहले की तरह चलने वाली गतिविधियां अब एक बार फिर से चलने लगेंगी। खास बात यह है कि कोई भी कार्यक्रम जैसे शादी, श्राद्ध और अंतिम संस्‍कार आदि में कोई रूकावट नहीं होगी। वहीं यूपी में भी संक्रमण की दर में कमी को लेकर 1 घंटे का नाइट कर्फ्यू का समय घटा दिया गया है।

बिहार में क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक के बाद कोरोना के आंकड़ों की समीक्षा की गई। जिसके बाद सरकार ने इसे हटाने का निर्णय लिया और इसपर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा करते हुए राज्‍य के लोगों को बड़ी राहत दी है। बिहार में प्रतिबंध के हट जाने से अब पहले की तरह ही शादी- विवाह में लोग डीजे के साथ जुलुस निकाल सकते हैं। साथ ही वे बाजार में जाकर अपने काम को आसानी से कर सकते हैं। लेकिन इन सब के बीच लोगों को सावधानी बरतनी होगी। सीएम ने कहा कि लोगों को मास्‍क और दो गज की दूरी बनाकर रखनी होगी। ताकि संक्रमण को फैलने न दिया जाए।

पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे स्‍कूल, कॉलेज, धार्मिक स्‍थल और रेस्‍टोरेंट मॉल
प्रतिबंधों के हट जाने से पूरी क्षमता के साथ बिहार में अब स्‍कूल कॉलेज चलेंगे। साथ ही धार्मिक स्थलों को भी भक्‍तों के लिए खोल दिया जाएगा। यहां पर अब सीमा या संख्‍या का कोई प्रतिबंध नहीं होगा। पार्क, रेस्‍टोरेंट, सिनेमा और मॉल जैसे क्षेत्र भी खोल दिए जाएंगे। वहीं धार्मिक, राजनैतिक, समाजिक और सांस्‍कृतिक कार्यक्रम पर से भी प्रतिबंध हटा दिया जाएगा।

यूपी में कोरोना नाइट कर्फ्यू का टाइम घटा
संक्रमण दर के गिरावट को देखते हुए उत्‍तर प्रदेश सरकार की ओर से प्रदेशवासियों को एक घंटे की छूट दी गई है। राज्य सरकार ने अपने आदेश में कहा कि रात का कर्फ्यू अब रात 10 बजे से सुबह 6 बजे के बजाय हर दिन रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा। उत्तर प्रदेश में रात का कर्फ्यू तब लगाया गया था, जब देश भर में कोरोनोवायरस के ओमिक्रॉन संस्करण के मामलों में वृद्धि हुई थी।

यह भी पढ़ें: बोगस Ration Card के जरिए हजारों लोग यहां उठा रहे थे राशन का लाभ, सामने आई गड़बड़ तो लगी डिस्ट्रिब्यूशन पर रोक

स्‍कूल भी खोलने की दी गई अनुमति
शुक्रवार को यूपी सरकार ने संशोधित कोविड -19 दिशानिर्देश जारी किए। नए दिशानिर्देशों के अनुसार, राज्य में स्कूल कल से सभी कक्षाओं (नर्सरी से कक्षा 12) के लिए फिर से खुलेंगे। इसके अतिरिक्त, निजी और सरकारी कार्यालयों को पूरी क्षमता से कार्य करने की अनुमति है। रेस्तरां, सिनेमा हॉल और होटलों को भी खोलने की अनुमति दी गई है, लेकिन उन्हें कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करना होगा।