PPF Account: अगर आपका पंजाब नेशनल बैंक के कस्टमर हैं तो आपके लिए पीएनबी खास ऑफर लेकर आया है। इस ऑफर के तहत आप सेविंग के साथ अच्छा रिटर्न और टैक्स में छूट पा सकते हैं। पंजाब नेंशनल बैंक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जानकारी शेयर करते हुए बताया है कि, पीएनबी कस्टमर आसानी से यहां PPF अकाउंट ओपन कर सकते हैं और उन्हें आकर्षक रिटर्न के साथ टैक्स में भी छूट मिलेगी।

पीएनबी ने इस ऑफर को 2 in 1 सेविंग स्कीम दिया है। जिसमें आप PPF अकाउंट खोलकर छोटे अमाउंट से सेविंग शुरू करके अच्छा रिटर्न पा सकते हैं और इनकम टैक्स पर छूट भी पा सकते है। आइए जानते है पीएनबी की 2 in 1 सेविंग स्कीम के बारे में…

कौन ओपन करा सकता है PPF अकाउंट
>> PPF अकाउंट 18 साल से ज्यादा उम्र के लोग खुलवा सकते है। वहीं माइनर के लिए अभिभावक अकाउंट खोल सकते हैं।
>> पीपीएफ खाताधारक का भारतीय होना अनिवार्य है इस अकाउंट का फायदा कोई NRI नहीं ले सकता।
>> पीपीएफ अकाउंट में ज्वाइंट अकाउंट की सुविधा नहीं मिलती। इसे सिंगल अकाउंट होल्डर ही ऑपरेट करता है।
>> एक कस्टमर केवल एक नाम से अकाउंट ओपन करा सकता है। अगर PPF Rule के हिसाब से दूसरा पीपीएफ अकाउंट कोई खुलवाता है तो उसे अनियमित अकाउंट माना जाएगा, जिसे तुरंत बंद कर दिया जाएगा। साथ ही उसे कोई इंट्रस्ट नहीं मिलेगा।

कैसे खुलेगा PNB में PPF अकाउंट – पंजाब नेशल बैंक के अनुसार PPF अकाउंट को देशभर में पीएनबी की किसी भी ब्रांच में विजिट करके खुलवाया जा सकता है। इसके अलावा इंटरनेट बैंकिंग सर्विसेस का इस्तेमाल करके भी पीपीएफ अकाउंट खुलवा सकते हैं।

PPF अकाउंट में कितने रुपये से शुरू करें सेविंग – PPF अकाउंट में कम से कम 500 रुपये के निवेश से शुरुआत करनी होती है। साथ ही एक फाइनेंशियल ईयर में अधिकतम 1 लाख 50 हजार रुपये तक का इन्वेस्टमेंट किया जा सकता है। वहीं पीपीएफ अकाउंट में आप एकमुश्त या किस्तों में भी अमाउंट डिपॉजिट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: जनधन अकाउंट में मिलेगा 10 हजार रुपये का फायदा, अभी तक नहीं खुलवाया तो करें जल्दी, जानिए-कैसे मिलेगा लाभ

PPF अकाउंट कब होता है मैच्योर – पीपीएफ अकाउंट की मैच्योरिटी 15 साल बाद होती है। लेकिन आप 5 साल के बाद आंशिक रूप से अपनी सेविंग्स निकाल सकते हैं। वहीं इस अकाउंट का मैच्योरिटी पीरियड 5 साल के लिए आगे भी बढ़वा सकते हैं।

लोन की मिलेगी सुविधा – PPF अकाउंट डिपॉजिटर्स को बैंक की तरफ से लोन की सुविधा मिलती है। पहला लोन तीसरे फाइनेंशियल ईयर में उस वित्तीय वर्ष से लिया जा सकता है जिसमें पहले वित्तीय वर्ष के अंत में जमा अमाउंट के 25% तक अकाउंट ओपन किया गया था। लोन की प्रिंसिपल अमाउंट की पेमेंट अकाउंट होल्डर्स की तरफ से उस महीने के पहले दिन से 36 महीने के खत्म होने से पहले किया जाएगा, जिस महीने में लोन एक्सेप्ट किया गया है।