गुजरात विधानसभा का चुनाव इस साल होने वाला है, इस बीच गुजरात सरकार ने दिवाली पर राज्य के लोगों के लिए तोहफा दिया है। सरकार ने सीएनजी और पीएनजी पर लगाए जाने वाले वैट में 10 फीसदी की कटौती कर दी है। वहीं केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन पाने वाले लाभार्थियों को हर साल दो मुफ्त एलपीजी सिलेंडर देने का भी फैसला किया है।
राज्य के शिक्षा मंत्री जीतू वघानी ने गुजरात के लोगों को इन लाभों के बारे में जानकारी दी है। मंत्री ने कहा कि दो मुफ्त सिलेंडर से राज्य के निवासियों को 1,000 करोड़ रुपये का राहत मिलेगा। यह रकम लोगों को सब्सिडी के माध्यम से खाते में दी जाएगी और सिलेंडर खरीदने के तीन दिनों के भीतर लाभार्थी को मिलेगी।
38 लाख परिवारों को मिल रहा लाभ
उज्जवला योजना के तहत 38 लाख परिवारों को गैस कनेक्शन का लाभ दिया जा रहा है। राज्य सरकार ने इनमें से हर एक परिवार को प्रति वर्ष दो गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। इससे सरकार को प्रति वर्ष 650 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे। मंत्री न कहा कि इस फैसले से लाभार्थी प्रति वर्ष 1,700 रुपये की बचत होगी।
सीएनजी-पीएनजी पर घटाया वैट
गुजरात सरकार ने प्राकृतिक गैस (सीएनजी) और पाइप्ड प्राकृतिक गैस (पीएनजी) पर वैट में 10 प्रतिशत की कमी की है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने सीएनजी और पीएनजी पर वैट 10 फीसदी घटा दिया है। इससे गृहिणी महिलाओं, ऑटो-रिक्शा चालकों और सीएनजी से चलने वाले वाहनों का उपयोग करने वालों को मदद मिलेगी।
कितनी कम हुई कीमत
mypetrolprice.com के अनुसार, अहमदाबाद में सीएनजी की कीमत अब 83.9 रुपये और गांधीनगर में 82.16 रुपये है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है।
गुजरात में कब होगा चुनाव
गौरतलब है कि यह घोषणाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य में नई सरकार के लिए वोट करने से कुछ हफ्ते पहले आई है। शनिवार को मतदान की तारीखों के ऐलान की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन चुनाव आयोग ने केवल हिमाचल प्रदेश चुनाव की तारीखों की जानकारी दी है। हालांकि संभावना है कि दिसंबर के पहले या दिसंबर तक गुजरात में चुनाव होंगे।