भारतीय बाजार में सेकेंड हैंड कारों की अच्छी खासी डिमांड रहती है। यही वजह है कि देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी भी पुरानी कार की सेल करती है। कंपनी अपने True Value स्टोर के जरिए कार की सेल करती है। देश के कई शहरों में मारुति ने यह स्टोर खोले हुए हैं।

अगर आप भी पुरानी कार खरीदने का मन बना चुके हैं तो इस प्लेटफॉर्म के जरिए मारुति की कार खरीद सकते हैं। खास बात यह है कि इस प्लेटफॉर्म के जरिए मारुति अबतक 40 लाख से ज्यादा पुरानी कार सेल कर चुकी है। ये हैं कुछ विकल्प:-

1. Alto K10 VXI: कंपनी 2017 मॉडल की Alto K10 VXI सेल कर रही है। पेट्रोल और सीएनजी विकल्प के साथ आने वाली यह कार 3,30,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फर्स्ट ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 39,199 किलोमीटर चल चुकी है।

2. Ignis DELTA 1.2 MT: कंपनी 2018 मॉडल की Ignis DELTA 1.2 MT सेल कर रही है। पेट्रोल इंजन वाली यह कार 4,75,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फर्स्ट ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 12,351 किलोमीटर चल चुकी है।

3. Swift ZXI: कंपनी 2018 मॉडल की Ignis DELTA 1.2 MT सेल कर रही है। पेट्रोल इंजन वाली यह कार 7,25,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फर्स्ट ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 21,225 किलोमीटर चल चुकी है।

नोट: गाड़ियों से जुड़ी जो भी जानकारी यहां पर दी गई है वह True Value वेबसाइट पर जानकारी के मुताबिक है। पुरानी कार खरीदते वक्त दस्तावेजों व गाड़ी की कंडीशन की जांच स्वयं करें। वाहन के मालिक से बिना मिले या वाहन की जांच किए ऑनलाइन लेन देन न करें। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की ये सभी कार दिल्ली सर्किल में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।