सरकारी कर्मचारियों (Government Employees) को एक और बड़ी खुशखबरी मिली है। सरकार ने महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में बढ़ोतरी कर दी है, इससे लाखों कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। डीए बढ़ाने का फैसला उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand Government) की ओर से लिया गया है, अब यहां कर्मचारियों को महंगाई भत्ता 31 फीसद (31% DA Hike) के हिसाब से दिया जाएगा। कर्मचारियों का बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जुलाई, 2021 से लागू होगा।

राज्य सरकार ने एक आदेश जारी करते हुए कहा कि राज्य सरकार के उन सरकारी कर्मचारियों को 1 जुलाई 2021 से 31 प्रतिशत की दर से प्रति माह महंगाई भत्ता की अनुमति दी गई है, जो राज्य सरकार के सरकारी कर्मचारियों के लिए स्वीकार्य हैं। महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी 7वें वेतन आयोग के तहत दिया जाएगा। वहीं जुलाई से गणना करें तो अगले महीने में कर्मचारियों खाते में सैलरी के साथ बड़ा अमाउंट मिलेगा।

2.5 सरकारी कर्मियों को फायदा
आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, राज्य सरकार ने राज्य कर्मचारियों के डीए में 3 प्रतिशत की वृद्धि को मंजूरी दी है। महंगाई भत्ते में इस बढ़ोतरी से करीब 2.5 लाख कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को फायदा होगा। इसके साथ ही कर्मचारियों का डीए 31 फीसदी कर दिया गया है। यह फैसला ऐसे समय पर आया है, जब राज्य में उपचुनाव होने वाले हैं।

बिना भेदभाव के पेंशन जारी करने का निर्देश
मद्रास उच्च न्यायालय ने तमिलनाडु सरकार को निर्देश देते हुए कहा है कि सरकार बिना किसी भेदभाव के राज्य के अलग-अलग परिवहन निगमों के कर्मचारियों के बकाया पेंशन का भुगतान बिना भेदभाव के साथ किया जाए। इसके साथ ही मद्रास उच्च न्यायालय में न्यायमूर्ति सी श्रवणन ने ऐसे सभी रिट याचिकाओं पर विचार करने की भी अनुमति दी है।

जुलाई में फिर बढ़ सकता है डीए
गौरतलब है कि केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता तीन फीसद इसी साल बढ़ाया गया था, जिसके बाद से कर्मचारियों को 34 फीसद डीए हर महीने दिया जाता है। यह एक राहत भत्ता है, जो कर्मचारियों को बढ़ती महंगाई में सपोर्ट के लिए दिया जाता है। वहीं अब उम्‍मीद की जा रही है कि जुलाई माह के दौरान सरकार एक बार फिर डीए में बढ़ोतरी कर सकती है।