त्योहारों के साथ ही अक्टूबर का महीना समाप्त हो रहा है और अब कल यानी मंगलवार से नया मंथ शुरू हो रहा है। ऐसे में हर माह की तरह इस बार भी एक नंवबर से कई नियमों में बदलावा होने वाला है। यह आर्थिक संबंधी नियमों में बदलाव आपके जेब पर असर डाल सकते हैं। साथ ही आपके घर के महीने का खर्च भी बढ़ सकता है। आइए जानते हैं 1 नवंबर से किन पांच आर्थिक मामलों में बदलाव होने वाला है।
दिल्ली में बिजली सब्सिडी हो जाएगी बंद
देश की राजधानी में बिजली पर सब्सिडी पाने के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। अगर रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाता है, तो बिजली पर सब्सिडी नहीं दिया जाएगा। रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर है। बिजली सब्सिडी 200 यूनिट तक दिया जाएगा।
गैस सिलेंडर की कीमत में हो सकता है इजाफा
हर महीने की पहली तारीख को कंपनियां एलपीजी गैस की कीमत तय करती हैं। इसमें 14.5 किलोग्राम से लेकर कंपनियां 19 किलो वाले कामर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत तय करती हैं। ऐसे में हर महीने इनके रेट में बदलावा होता है। वहीं पिछले महीने कामर्शियल गैस की कीमत में कमी की गई थी।
गैस सिलेंडर बुकिंग के लिए ओटीपी
एक नवंबर से रसोई गैस सिलेंडर की बुकिंग प्रॉसेस में भी बदलाव होने वाला है। गैस बुकिंग करने के बाद ग्राहकों के मोबाइल पर ओटीपी भेजा जाएगा और जब सिलेंडर आपके घर पहुंच जाएगा तो आपको ओटीपी बताना होगा। ओटीपी कोड मिलने के बाद ही ग्राहक को सिलेंडर वापस मिलेगा।
नंवबर में हेल्थ और जनरल इंश्योरेंस के लिए केवाईसी अनिवार्य
इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) ने 1 नवंबर से इंश्योरेंस के नियमों में बदलाव किया है। बीमा लेने वाले ग्राहकों के लिए KYC की जानकारी देना अनिवार्य कर दिया है। अभी तक नॉन लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदते समय केवाईसी देनी होती थी, लेकिन इसे अनिवार्य नहीं किया गया था और अब 1 नवंबर से यह अनिवार्य हो चुका है।
ट्रनों का नया टाइम होगा लागू
भारतीय रेलवे कल यानी 1 नवंबर से ट्रेनों के टाइम को लेकर बड़ा बदलाव करने जा रहा है। पहले यह बदलाव एक अक्टूबर को होने वाला था लेकिन बाद में इसके टाइम को आगे बढ़ा दिया गया। नए टाइम टेबल से 13,000 ट्रेनों और 7000 मालगाड़ी ट्रेनों का टाइम बदल जाएगा। इसके साथ ही राजधानी ट्रेन के टाइम में बदलाव होने वाला है।