इंटर पास करने वाली छात्राओं के लिए खुशखबरी है। दरअसल नीतीश सरकार इंटरमीडिएट पास करने वाली छात्राओं के बैंक अकाउंट में जल्द ही 25-25 हजार रुपये क्रेडिट करने वाली है। इसके लिए सीएम नीतीश कुमार ने कन्या उत्थान योजना के तहत 631 करोड़ रुपये का बजट आवंटित कर दिया है। आपको बता दें इस योजना में 4 लाख 12 हजार से ज्यादा छात्राओं को लाभान्वित किया जाएगा। आइए जानते हैं इसमें किन छात्राओं को फायदा मिलेगा।
एकेडमिक कलेंडर 2021-22 के लिए आवंटित हुआ बजट – इस अवधि में राज्य सरकार के मान्या प्राप्त बोर्ड से इंटर की परीक्षा पास करने वाली छात्राओं को योजना का लाभ मिलेगा। वहीं राज्य सरकार ने सामान्य छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति देने के लिए भी 30 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है।
आपको बता दें बिहार सरकार ने इस योजना की घोषणा फरवरी में की थी। जिसमें इंटर पास करने वाली छात्राओं को प्रोत्साहन राशि के तौर पर 25 हजार रुपये देने की घोषणा की थी। लेकिन कोरोना महामारी की वजह से फंड समय पर आवंटित नहीं हो सका। ऐसे में राज्य सरकार अब नए साल पर छात्राओं को दोहरी खुशी देने की तैयारी कर रही है।
योजना का लाभ लेने के लिए ये शर्त भी जरूरी – मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत इंटर पास करने वाली छात्राओं के लिए एक अनिवार्य शर्त भी रखी गई है। इस योजना के तहत 25 रुपये की प्रोत्साहन राशि पाने के लिए छात्राओं को अविवाहित होना जरूरी है। वहीं इस योजना में विवाहित छात्राओं को योजना का लााभ नहीं दिया जाएगा। सरकार का इसके पीछे तर्क है कि, लड़कियों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करना है तो दूसरी ओर बेटियों की कच्ची उम्र में शादी की प्रथा को हतोत्साहित करना है।
9वीं-10वीं के छात्रों को स्कॉलरशिप – प्रदेश सरकार ने इसके साथ ही 9वीं और 10वीं कक्षा के छात्रों को छात्रवृत्ति देने की भी घोषणा कर दी है। इस योजना के तहत सामान्य श्रेणी के छात्र-छात्राओं को आर्थिक मदद दी जाती है। इसके लिए सरकार ने 30 करोड़ रुपये का फंड जारी कर दिया है। इससे डेढ़ लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं लाभान्वित होंगे।