पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त का इंतजार खत्म हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 10 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 21,000 करोड़ से अधिक की राशि ट्रांसफर की। इसके अलावा कई योजनाओं के तहत कुल 22 लाख करोड़ की राशि लाभार्थियों के खाते में भेजी गई।
रैली से पहले प्रधानमंत्री ने विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत की और किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त के रूप में 21,000 करोड़ रुपए जारी किए। हालाकि इस दौरान भी कई किसान ऐसे हैं, जिनके खाते में अभी तक योजना की रकम नहीं आई है। अगर आप भी इन किसानों में से एक हैं तो आपको कुछ काम फटाफट निपटा लेना चाहिए, ताकि आपको 11वीं किस्त मिल सके।
क्या करना चाहिए?
पीएम किसान के पोर्टल पर दी गई जानकारी के अनुसार, किसानों को ekyc कराना अनिवार्य किया गया है। अगर आपने नहीं कराया है तो इस कारण आपके खाते में 11वीं किस्त नहीं आई होगी। लेकिन आपने ईकेवाईसी करा लिया है और फिर भी योजना की 11वीं नहीं मिली है, तो आपको अपना आवेदन फॉर्म चेक करना चाहिए। इसमें दिए गए डाक्यूमेंट और बैंक विवरण की जांच करनी चाहिए। क्योंकि अगर इनमें से किसी में गलती हुई तो योजना की किस्त नहीं मिलेगी।
कैसे कराएं ई-केवाईसी
- सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको ‘फार्मर्स कॉर्नर’ पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद ‘eKYC’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें।
- मोबाइल पर आए ओटीपी को दर्ज करें।
- इसके बाद सबमिट कर दें और आपकी ई-केवाईसी हो जाएगी।
स्टेट्स और लाभार्थी लिस्ट देखें
इसके साथ ही आपको पीएम किसान योजना के तहत अपने स्टेटस और लाभर्थी लिस्ट की भी जांच करनी चाहिए। स्टेटस की जांच करने पर यह जानकारी हो जाएगी कि आपको पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त कब मिलेगी। जबकि अगर आप ‘Beneficiary List’ की जांच करते हैं तो अगर आपका नाम नहीं दिखता है तो इसका मतलब है कि आपके आवेदन में गड़बड़ी है, जिसे आप पोर्टल पर और ऑफलाइन तरीके से सुधार करा सकते हैं।
बिहार के 82 लाख से अधिक किसानों को मिला लाभ
मंगलवार को बिहार के नीतिश कुमार भी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल हुए। बापू सभागार में मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह, गिरिराज सिंह आदि मौजूद रहें। इस दौरान बिहार के 82,58,217 किसानों के खाते में रुपए ट्रांसफर किए गए हैं।