पीएम किसान सम्‍मान निधि योजना के तहत किसानों के खाते में आने वाले सप्‍ताह में 10वीं किस्‍त के पैसे आने वाले है। कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीएम किसान योजना की अगली किस्‍त 15 से 25 दिसंबर तक आ सकते हैं। इस योजना के तहत किसानों के खाते में हर साल 6000 रुपये तीन किस्‍त में 2000 रुपये चार महीने पर दिया जाता है। यह रकम किसानों के खाते में सीधे भेजा जाता है। इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन करना होता है।

भारत सरकार द्वारा 2018 में यह योजना किसानों की सहायता के लिए शुरू की गई थी। इसके तहत केंद्र सरकार अबतक नौ किस्‍त जारी कर चुकी है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 11.37 करोड़ से अधिक पात्र किसानों को 1.58 लाख करोड़ रुपये सीधे बैंक खातों में प्राप्त हुए हैं। उम्‍मीद है कि 15 से 25 दिसंबर तक किसानों के खाते में 2000 रुपये पहुंच जाएंगे, लेकिन वहीं कुछ किसानों के खाते में 2000 की बजाय 4000 रुपये मिल सकती है।

ऐसे जानें अपके खाते में पैसे आएंगे या नहीं
अगर आपने पीएम किसान योजना के तहत आवेदन किया है तो आप पीएम किसान की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने स्‍टेटस की जांच कर सकते हैं। यहां आपको जानकारी हो जाएगी कि आपके खाते में पैसे आएंगे या फिर नहीं। इसके लिए यहां आपको किसान कॉर्नर पर जाना होगा, इसके बाद लाभार्थी स्थिति विकल्प पर क्लिक करना होगा। अगले पेज पर आपको जानकारी हो जाएगी कि आपके खाते में पैसे आएंगे या नहीं।

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी की Jio ने कई प्लान्स से इस चीज का सबस्क्रिप्शन किया खत्म, जानें- VI और Airtel के मुकाबले कौन सा पड़ेगा सस्ता?

इन किसानों के खाते में आएंगे 4000 रुपये
जानकारी के अनुसार अधिकत्‍तर किसानों के खाते में 10 वीं किस्‍त के 2000 रुपये आने वाले हैं वहीं कुछ किसानों के खाते में 4000 रुपये आने की उम्‍मीद है। ये वे किसान हैं, जिनकी नौवीं किस्‍त नहीं मिली थी। अब सरकार किसानों के खाते में नौवीं किस्‍त व 10 वीं किस्‍त जोड़कर एक साथ 4000 रुपये दे सकती है।