प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। किसानों को 2-2 हजार रुपये की तीन किस्त के जरिए यह पैसा दिया जाता है। अबतक 9 किस्त जारी हो चुकी हैं। 10वीं किस्त भी जल्द जारी की जाएगी। वे किसान जो इस योजना के लिए पात्र हैं और आवेदन के बाद उनका नाम लाभार्थी सूची में हैं तो उन्हें इसका लाभ मिलता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि पीएम किसान योजना में रजिस्टर्ड किसानों के लिए सरकार ने e KYC करना अनिवार्य कर दिया है। इसलिए जब तक आप e-KYC पूरी नहीं करेंगे तब तक आपकी पीएम किसान सम्मान निधि के पैसे नहीं आएंगे।
कैसे कर सकते हैं e-KYC – e-KYC करने के लिए सबसे पहले पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं। आपको किसान कॉर्नर का ऑप्शन दिखाई देगा। यहां e-KYC पर क्लिक करें। आपके सामने दूसरा पेज खुलकर आ जाएगा। यहां अपनी डिटेल भरकर प्रोसेस पूरा करें। नजदीक के सीएससी केंद्र पर जाकर भी ई केवाईसी करा सकते हैं।
पीएम सम्मान निधि के लिए राशन कार्ड हुआ अनिवार्य – केंद्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए राशन कार्ड अनिवार्य कर दिया है। जो कि केवल नए रजिस्ट्रेशन के लिए अनिवार्य होगा। जिसका सीधा मतलब है कि, जिन लोगों ने पहले पीएम किसान सम्मान निधि में रजिस्ट्रेशन कराया हुआ है। उनके लिए राशन कार्ड अनिवार्य नहीं है लेकिन जो लोग नए रजिस्ट्रेशन करएंगे उनके लिए राशन कार्ड अनिवार्य होगा।
कैसे करें जांच आपके खाते में पैसे आएंगे कि नहीं?
>> अपनी किस्त का स्टेटस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा।
>> यहां आप ‘Farmers Corner’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
>> यहां आप लाभार्थी सूची (Beneficiary Status) पर क्लिक करें।
>> इसमें किसानों को अपने क्षेत्र से जुड़ी जानकारी राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का नाम इस सेक्शन में भरना होगा।
>> इसके बाद आप गेट रिपोर्ट पर क्लिक करते ही आपके सामने पूरी लिस्ट आ जाएगी।
>> इसमें किसान अपना नाम व स्टेटस की जांच कर सकते हैं।
स्टेटस में यह लिखा है तो क्या है इसका मतलब? पीएम किसान योजना के तहत अगर आप आपने स्टेटस की जांच कर रहे हैं तो वहां आपके सामने कुछ लिखा हुआ दिखाई देगा। अगर आपके स्टेटस में Rft Signed By State लिखा दिखाई दे रहा है तो इसका मतलब यह है कि आपके खाते में पीएम किसान की 10वीं किस्त अगले हफ्ते तक आ सकती है।