आस्ट्रेलिया दौरे पर खराब प्रदर्शन के बाद विश्व कप में भारतीय टीम को खिताब के दावेदारों में नहीं गिना जा रहा था लेकिन स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा कि खिलाड़ियों को हमेशा से खुद पर यकीन था जिससे आलोचकों को हैरान करने में मदद मिली ।

कोहली ने क्रिकेट डाटकाम डाट एयू को दिये इंटरव्यू में कहा ,‘‘ ईमानदारी से कहूं तो ज्यादा लोगों को यह भी उम्मीद नहीं थी कि हम सेमीफाइनल में पहुंचेंगे । हमने कई लोगों को हैरान किया है, लेकिन खुद हैरान नहीं है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हमें पता था कि हममें क्षमता है , प्रतिभा है और जुनून भी जिससे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कामयाबी मिलती है।’’


कोहली ने कहा ,‘‘ हमें अपने प्रदर्शन पर गर्व है । यदि हम इसी तरह खेलते रहे तो नतीजे खुद ब खुद मिलेंगे ।’’

भारत को कल सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया से खेलना है और कोहली को इस जीत की अहमियत का इल्म है ।

WORLD CUP 2015: कल है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धोनी के धुरंधरों की अग्निपरीक्षा 

उन्होंने कहा ,‘‘ विश्व कप जीतकर लौटना वाकई बड़ी उपलब्धि होगी , खासकर आस्ट्रेलियाई सरजमीं से ।’’

विश्व कप से पहले त्रिकोणीय एक दिवसीय श्रृंखला में भारत एक भी मैच जीत नहीं सका था । कोहली ने स्वीकार किया कि लंबे दौरे पर उस टूर्नामेंट की जरूरत नहीं थी ।

PICS: किससे डर गए थे रोहित शर्मा, क्यों कहा: हर रोज दोहरा शतक नहीं बना सकते 

उन्होंने कहा ,‘‘ त्रिकोणीय श्रृंखला की जरूरत नहीं थी । हम पहले ही आस्ट्रेलिया के लंबे दौरे पर थे लिहाजा हमें उसकी उपयोगिता समझ में नहीं आई ।’’

उन्होंने कहा कि त्रिकोणीय श्रृंखला और विश्व कप के बीच में टीम को समझ में आया कि नये सिरे से शुरूआत करने की जरूरत है ।

उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि उसी समय गेंदबाजों को लगा कि विश्व कप के लिये बेहतर प्रदर्शन करना होगा और उससे हमें मदद मिली । हमने पिछले प्रदर्शन को भुलाकर सिर्फ सकारात्मक बातों को लिया और नये सिरे से शुरूआत की ।’’