अगर आप भी एक निवेशक के तौर पर अपने आने वाले कल के बारे में बेहतर सोच रहे हैं तो आपके लिए यह स्‍कीम लाभकारी हो सकती है। इस योजना में आपको हर महीने 1500 रुपया जमा करना होगा। नियमित तौर पर यह राशि जमा करने पर आने वाले समय में आपको 31 से 35 लाख तक का फायदा मिलेगा। इसपर ब्‍याज दर भी अच्‍छा दिया जाता है। साथ ही आपका पैसा भी सुरक्षित रहता है। इस स्‍कीम के तहत पहले आपको अपने नजदी‍की डाकघर शाखा में खाता खोलना होगा और उसमें नियमित तौर पर निवेश करना होगा।

इंडिया पोस्ट द्वारा दी जाने वाली यह सुरक्षा योजना एक ऐसा विकल्प है जिसमें आप कम जोखिम के साथ अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। ग्राम सुरक्षा योजना के तहत, बोनस के साथ बीमित राशि नामांकित व्यक्ति को 80 वर्ष की आयु होने या उसके कानूनी उत्तराधिकारी को (धारक की मृत्‍यु हो जाने पर) दे दी जाती है।

क्‍या कहता है नियम
-19 से 55 वर्ष की आयु के बीच का कोई भी भारतीय नागरिक इस योजना में निवेश कर सकता है।
-इस योजना के तहत न्यूनतम बीमा राशि 10,000 रुपये से 10 लाख रुपये तक हो सकती है।
-इस योजना का प्रीमियम भुगतान मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक या वार्षिक किया जा सकता है।
-ग्राहक को प्रीमियम का भुगतान करने के लिए 30 दिनों की छूट अवधि दी जाती है।
पॉलिसी अवधि के दौरान चूक के मामले में, ग्राहक पॉलिसी को पुनर्जीवित करने के लिए लंबित प्रीमियम का भुगतान कर सकता है।
-डाकघर ग्राम सुरक्षा योजना में कर्ज की सुविधा भी दी जाती है।
-तीन साल के बाद इसे सरेंडर भी कर सकते हैं लेकिन इसका कोई लाभ नहीं दिया जाता है।

यह भी पढ़ें: किसी के मौत के बाद उसके पैन, आधार व जरुरी दस्‍तावेज के साथ क्‍या करें, यहां जानें डिटेल

डाकघर ग्राम सुरक्षा योजना का लाभ
अगर आप 19 साल की उम्र में 10 लाख रुपये की ग्राम सुरक्षा पॉलिसी लेते हैं तो प्रीमियम 55 साल के लिए 1,515 रुपये, 58 साल के लिए 1,463 रुपये और 60 साल के लिए 1,411 रुपये प्रतिमाह देना होगा। पॉलिसी खरीदार को 55 साल बाद 31.60 लाख रुपये, 58 साल बाद 33.40 लाख रुपये का मैच्योरिटी बेनिफिट मिलेगा। 60 साल के बाद मैच्योरिटी बेनिफिट 34.60 लाख रुपये मिलेगा। अगर आप इस खाते में बीच में कोई बदलाव करना चाहते हैं तो इसे आप नजदीकी शाखा में जाकर बदल सकते हैं।