अक्सर सोशल मीडिया पर समाज से जुड़े कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। कभी कोई किसी के साथ अभद्रता करता दिखाई देता है तो कभी कोई आक्रोश में किसी के साथ मारपीट करता दिखाई देता है। इस वक्त सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति खाना डिलीवर करने वाले डिलीवरी बॉय की आरती उतारते दिखाई दे रहा है।

डिलीवरी बॉय की उतारी आरती

बताया जा रहा है कि जोमैटो का खाना डिलीवरी करने वाला लड़का काफी देर से जब कस्टमर के पास पहुंचा तो व्यक्ति ने गुस्सा करने बजाय थाली सजाकर, तिलक लगाकर उसकी आरती उतारते हुए दिखाई दे रहा है। वीडियो को दिल्ली के एक व्यवसायी संजीव त्यागी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा है कि दिल्ली में ट्रैफिक के बावजूद ऑर्डर प्राप्त करना, धन्यवाद जोमैटो।

वीडियो देख लोगों ने किए ऐसे कमेंट

यश पटेल नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि ये तरीका उससे अच्छा है कि देर से आने पर आप डिलीवरी बॉय को गाली देकर बात करना शुरू करते हैं। सुमोना दत्ता ने लिखा कि थाली देखकर डिलीवरी बॉय भी समझ गया और तिलक लगवाने के लिए अपना हेलमट उतार लिया। shoogies.kitchen यूजर ने लिखा कि हर जोमैटो डिलीवरी बॉय का इस तरह स्वागत किया जाना चाहिए कि वे इसके लायक हैं, वे हमें ऐसी सेवा देते हैं।

arshad_aatif7 यूजर ने लिखा कि भाई वो लड़का बाहर से धूप, बारिश में तुम्हारा ऑर्डर लेकर आया है। थोड़ा सम्मान तो कर सकते हैं। ashish.the_foodmaniac_3532 जिन्दगी में एक बार मैं भी ऐसा ही करना चाहता हूं। mahendra.pujar यूजर ने लिखा कि आपको अपने रील के लिए किसी की इस तरह की इन्सल्ट नहीं करनी चाहिए। navednaiyar यूजर ने लिखा कि पहली बार ये सब देखकर तो डिलीवरी बॉय डर गया होगा।

बता दें कि दिल्ली में ट्राफिक अधिक होने के कारण कई बार समय पर डिलीवरी ना मिलने पर लोग गुस्सा करते नजर आ चुके हैं। ऐसे में जब इस वीडियो में व्यक्ति ने डिलीवरी बॉय का एक अलग अंदाज में स्वागत किया तो सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया। इस वीडियो को अबतक 565k लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद कई लोगों ने कहा है कि यह उन लोगों के लिए एक सीख है जो थोड़ी सी देर होने के बाद डिलीवरी बॉय पर भड़क जाते हैं।