सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें दो कंपनियों के विज्ञापन एक साथ दिखाई दे रहे हैं। इसमें से ब्लिंकिट (Blinkit) के विज्ञापन में लिखा है कि दूध मांगोगे तो दूध देंगे तो वहीं जोमैटो (Zomato) विज्ञापन में लिखा कि खीर मंगोंगे तो खीर देंगे। दोनों विज्ञापन एक ही तस्वीर में दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस तस्वीर पर तमाम लोगों ने मजेदार कमेंट्स किये है तो कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने भी इस विज्ञापन पर प्रतिक्रिया दी है।
कुमार विश्वास ने किया ट्वीट
विज्ञापन की वायरल तस्वीर पर कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas, Twitter) ने लिखा कि दूध माँगोगे दूध देगें, खीर मांगोगे खीर देगें। अलापोगे गर राग-बिलावल, कश्मीर मांगोगे चीर देंगें। एक यूजर ने लिखा कि दोनों का मुख्यालय एक ही है तो समझ में आता है कि उनकी क्रिएटिव एजेंसी भी एक हो सकती है इसे कॉस्ट कटिंग कहते हैं।
सोशल मीडिया पर अन्य लोगों की प्रतिक्रियाएं
@MehakKhajuria यूजर ने लिखा कि किसको चीर देंगे कुमार विश्वास जी? जब कोई बचेगा ही नहीं यहां, क्या करेंगे कश्मीर लेकर? जम्मू कश्मीर की सिर्फ जमीन से ही मुहब्बत है सबको? डोगरा और कश्मीरी पंडित आज एक बार फिर खून के आंसू रो रहे हैं और सरकारें बैठकर लाशें गिन रही हैं। @SinhaNavaneet यूजर ने लिखा कि धाराएं हट गयी हैं, फिर भी हालात बदतर से बदतर होती जा रही हैं। कश्मीर फाइल्स फिल्म की सफलता से लगा कि कश्मीरी पंडितों को न्याय मिलेगा। हुआ ये कि जो बचे थे वो भी कश्मीर छोड़ रहे हैं। क्या नेहरू जी जिम्मेदार?
@vyankateshlohiy यूजर ने लिखा कि कोई दीवाना कहता है, कोई पागल समझता है। मगर कश्मीर भारत का है यह पाकिस्तान क्यों नहीं समझता है। @hellomaanav यूजर ने लिखा कि रिफंड मांगने पर पर क्या किया जाएगा सर? @ZaidIshaq18 यूजर ने लिखा कि कुमार विश्वास जी अब आप भाजपा ज्वाइन कर लीजिए। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर तस्वीर को एडिट कर कई और मीम बना दिए हैं, जो वायरल हो रहे हैं।
बता दें कि जोमैटो ब्लिंकिट (Blinkit, Zomato) की मूल कंपनी है। पहले ब्लिंकिट ग्रोफ़र्स (Grofers) के पास था, फिर जब इसे ज़ोमैटो ने खरीद लिया, तो इसका नाम बदलकर ब्लिंकिट कर दिया गया। प्रचार में लिखी गई लाइनें फिल्म ‘मां तुझे सलाम’ के डायलॉग्स से प्रेरित हैं इसलिए लोग इस फोटो और कॉन्सेप्ट को शेयर कर रहे हैं।