सोशल मीडिया पर भारत घूमने आये एक पर्यटक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह बिना टोकन लिए मेट्रो में यात्रा करता और इसका वीडियो बनवाता दिखाई दे रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद अब यह शख्स मुसीबत में फंस गया है और लोग इसे जमकर फटकार लगा रहे हैं।

साइप्रस का YouTuber फ़िडियास पानायियोटौ भारत घूमने आया, भारत के अलग-अलग हिस्सों में घूमकर वह यहां की स्थिति वीडियो के जरिए दिखा रहा है। हालांकि बिना टोकन लिए बेंगलुरु की मेट्रो में सफर करके पर विवाद खड़ा कर दिया है। वीडियो में वह लोगों से पूछता है कि क्या मैं मेट्रो में फ्री में सफ़र कर सकता हूं? जवाब में लोग कहते हैं कि ऐसा संभव नहीं लगता।

फ्री में की मेट्रो यात्रा, अब दर्ज होगा केस?

इसके बाद यूट्यूबर कहता है कि मैं फ्री में यात्रा करके दिखाऊंगा। वह मेट्रो के टोकन चेक इन काउंटर को कूदकर पार कर लेता है और वह मेट्रो में चढ़ जाता है। कुछ स्टेशन जाने के बाद वह मेट्रो गेट कूदकर ही वह बाहर भी निकलता है। अब एक तरफ जहां यूट्यूबर के वीडियो पर लोगों ने नाराजगी जता रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ BMRCL ने भी सबक सिखाने का फैसला लिया है।

टाइम्स ऑफ़ इंडिया के अनुसार, वायरल वीडियो पर बीएमआरसीएल के प्रबंध निदेशक अंजुम परवेज ने कहा, “मैंने एक व्यक्ति का बिना टिकट प्लेटफॉर्म पर प्रवेश करने और मेट्रो में यात्रा करने का वीडियो देखा है। ऐसा व्यवहार स्वीकार्य नहीं है। मैंने संबंधित अधिकारी से उस व्यक्ति के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने को कहा है।”

सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

एक यूजर ने लिखा, ‘यही काम एक भारतीय ने विदेश में किया तो शायद उसे गोली मार दी जाएगी।’ एक ने लिखा, ‘अगर आप नियम फॉलो नहीं कर सकते हैं, अब से भारत में मत आना।’ अभिलाष ने लिखा, ‘ऐसा ही करते रहो, जल्द ही भारत में एंट्री पर ही बैन लग जाएगा।’ एक ने लिखा, ‘शायद इन्हें पता नहीं है कि भारतीय जेल में भी सबकुछ फ्री है।’