राजस्थान विधानसभा चुनाव में चुनाव प्रचार अपने अंतिम दौर में है। 25 नवंबर को राजस्थान में मतदान होने वाला है। इससे पहले बीजेपी और कांग्रेस दोनों के तमाम नेता राजस्थान में डेरा डाले हुए हैं। इसी बीच एक युवक का वीडियो वायरल हो रहा है जो भाजपा की सभा में शामिल है और कांग्रेस को वोट देने की बात कह रहा है।
कांग्रेस के आधिकारिक X अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें एक पत्रकार से बात करते हुए एक शख्स ने कहा कि मैं BSC फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट हूं। पत्रकार ने पूछा कि वोट किसे दोगे? इसके जवाब में शख्स थोड़ा सकपका गया और बोला, ‘वोट तो हम अपने प्रत्याशी को देंगे, महाराज साहब हैं, जो कांग्रेस से चुनाव लड़ते हैं।’ वीडियो राजस्थान के भरतपुर का है।
वीडियो शेयर कर कांग्रेस की तरफ से लिखा गया कि ‘मोदी की रैली में आया हूं, लेकिन वोट कांग्रेस को दूंगा।’ इस वीडियो को कांग्रेस के तमाम नेताओं ने शेयर किया है, जिस पर आम लोगों की भी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। भूपेंद्र ने लिखा, ‘नतीजे 3 दिसंबर को सामने आयेंगे तब तक जिसको जिस गलतफहमी में रहना रह लें।’
एक अन्य ने लिखा, ‘अमेठी में भी लोग कहते हैं कि राहुल गांधी ही जीतेंगे, अंत में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।’ रबिन्द्र सिंह ने लिखा, ‘दिल बहलाने को गालिब ख्याल अच्छा है, पांचों राज्य में कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने वाला है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘कुछ लोग बस मजे के लिए रैलियों में आ जाते हैं। उन्हें किसी पार्टी से कोई लेना देना नहीं होता है।’
वहीं इससे पहले बीजेपी आईटी सेल के मुखिया अमित मालवीय ने एक वीडियो शेयर कर दावा किया था कि राहुल गांधी की सभा में कुर्सियां खाली हैं, लोग हेलिकॉप्टर देखने भी नहीं पहुंच रहे हैं। वीडियो शेयर कर अमित मालवीय ने लिखा था, ‘राजस्थान में राहुल गांधी की सभा में लोग हेलिकॉप्टर देखने भी नहीं आ रहे।’