आज तक की एक डिबेट में सोमवार (छह अगस्त) को जुबानी भिड़ंत हुई। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रवक्ता सुधींद्र भदौरिया ने न्यूज एंकर रोहित सरदाना पर बड़ा आरोप लगाया। दावा किया कि शो के दौरान एंकर हिंदू-मुस्लिम एजेंडा चला रहे हैं। बाद में एंकर और अन्य पैनलिस्ट ने इस पर उन्हें जमकर घेरा। सरदाना बोले बीएसपी प्रवक्ता से बोले कि आप लोगों की बातों के असली अर्थ जब सामने रखे जाते हैं, तो आप तिलमिला उठते हैं।
हुआ यूं कि दंगल कार्यक्रम में ‘मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलने के पीछे क्या है राजनीति?’ विषय पर चर्चा हो रही थी। एंकर इसमें जानना चाह रहे थे कि कहीं इस फैसले से ध्रुवीकरण करने की कोशिश तो नहीं की जा रही है? डिबेट के बीच बीएसपी प्रवक्ता इसी पर नाराज हो गए।
यह पूछे जाने पर कि मायावती और अखिलेश यादव की सोशल इंजीनियरिंग तोड़ने के लिए नाम बदलने का काम किया जा रहा है। भदौरिया ने कहा, “हिंदू-मुस्लिम कहां आप ले आए? मैंने हिंदू-मुसलमान का ये भाषण देना बंद करिए। मैंने जो बात कही है, आप उसका भाषण मत दें। ये अधिकार आपको नहीं है। मैंने हिंदू-मुसलमान नाम लिया क्या? अर्थ का अनर्थ न करें। एजेंडा चलाना चाहते हैं।” देखें आगे क्या हुआ डिबेट में-
#Dangal मुगल सराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलने के पीछे क्या है राजनीति? क्या ये ध्रुबीकरण करने की कोशिश है?
पूरा कार्यक्रम देखें- https://t.co/pRjUE2SVLe pic.twitter.com/kGEElX3o3g— AajTak (@aajtak) August 5, 2018
क्या है मामलाः मुगलसराय के रेलवे स्टेशन का नाम रविवार को आधिकारिक तौर पर बदल दिया गया। अब से यह स्टेशन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के नाम से जाना जाएगा, जो कि भारतीय जन संघ के उप संस्थापक और अध्यक्ष थे। स्टेशन का नया नाम केंद्र सरकार ने तय किया है।