उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री गुलाब देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान का अवतार बताते हुए कहा कि उनका मुकाबला कोई नहीं कर सकता है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह चाहें तो जीवन भर पीएम बने रह सकते हैं। गुलाब देवी के बयान पर आम सोशल मीडिया यूजर्स के साथ अन्य दलों के नेताओं ने भी चुटकी ली है।
गुलाब देवी ने दिया ऐसा बयान
शिक्षा मंत्री गुलाब देवी से पत्रकारों ने बातचीत के दौरान सवाल किया कि देशभर में कई नेता अल्पसंख्यक प्रधानमंत्री बनाने की वकालत कर रहे हैं? इसके जवाब में गुलाब देवी ने कहा कि देश में प्रजातंत्र है और इस तरह का बयान कोई भी दे सकता है लेकिन यहां पर वही होगा, जो जनता करना चाहेगी। आगे उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर कहा कि वह एक और तार के रूप में धरती पर आए हैं और उनकी प्रतिभा असाधारण है। मोदी जी जो चाहते हैं, वह करवा सकते हैं।
सपा नेता ने साधा निशाना
सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने गुलाब देवी के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर शिक्षा मंत्री के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी अवतार है तो फिर वह राजनीति क्यों कर रहे हैं? इस देश की राजनीति में उनका क्या काम है। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए और फिर लोगों को उनकी पूजा पाठ करनी चाहिए। गुलाब देवी पर कटाक्ष कर उन्होंने कहा कि वह अपना रुतबा और कद बढ़ाने के लिए ऐसे चमचागिरी वाले बयान दे रही हैं।
अनुराग भदौरिया ने कसा तंज
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने गुलाब देवी का वीडियो शेयर करते हुए कमेंट किया कि बस यही सुनना बाकी था, अब आप लोग खुद समझ लो। देश कहां जा रहा है। आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान ने गुलाब देवी के बयान पर तंज कसते हुए लिखा, ‘ये बीजेपी के लोग मोदी जी को ही भगवान मानने लगे हैं तभी तो ये माता लक्ष्मी और गणेश जी का विरोध कर रहे हैं।’ बता दें कि दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने भारतीय करेंसी पर गांधी जी के साथ लक्ष्मी गणेश की तस्वीर लगाने की मांग की है।
लोगो ने यूं ली चुटकी
आजाद गांधी नाम के ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया कि मंत्री जी, भगवान के अवतार मोदी जी से कहकर देश की बेरोजगारी, भुखमरी और महिला अपराध खत्म क्यों नहीं करवा देती हैं। संदीप कुमार नाम के एक यूज़र ने सवाल किया – कोरोना काल में गंगा में तैरती लाशों के समय यह भगवान कहां थे? लोग सड़कों पर चल रहे थे तो भगवान कहां चले गए थे? रविंद्र नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘ जिस देश में ऐसे मंत्री हैं, उस देश का हाल भगवान भरोसे ही है।’