उमेश पाल मर्डर केस के मुख्य साजिशकर्ता और राजू पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी अतीक अहमद को गुजरात के साबरमती जेल से यूपी के प्रयागराज लाया जा रहा है। अतीक अहमद के साथ उनके परिवार जनों ने माफिया के गाड़ी पलटने की आशंका जताई है। इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा। जिसमें वह गाड़ी पलटने के सवाल पर मुस्कुराते हुए जवाब दे रहे हैं।
योगी आदित्यनाथ का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ एक टीवी चैनल को इंटरव्यू दे रहे हैं। इस दौरान द्वारा सवाल किया गया, “लॉ और ऑर्डर ऐसे ही चलेगा। गाड़ी से ही पलटेगी?” इस सवाल ओर मुस्कराते हुए यूपी सीएम ने कहा कि प्रदेश में 24 करोड़ जनता के लिए लिए कानून कैसे स्थापित होगा, ये एजेंसियां तय करेंगी। जिसके बाद एंकर द्वारा सवाल पूछा गया कि गाड़ी पलटने पर आपका क्या आदेश है? इस पर यूपी सीएम ने कहा कि एक्सीडेंट हो सकता है, इसमें कौनसी दो राय है। बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान का है।
अखिलेश यादव ने अतीक अहमद को लेकर उठाये सवाल
गुजरात के साबरमती जेल से प्रयागराज जेल लाये जा रहे अतीक अहमद पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्री को बता दिया होगा कि कहां और कब गाड़ी पलटेगी। अगर आप गूगल और अमेरिका से मदद लेंगे तो वो दिखाएंगे कि कार कैसे और कब पलटी थी।
अखिलेश द्वारा उठाये गए सवाल पर यूपी डिप्टी केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हत्या अपहरण सहित अनेक गंभीर अपराधों में वांछित अतीक और अशरफ़ के मामले में क़ानून अपना काम कर रहा है और करेगा। सपा बहादुर श्री अखिलेश यादव की बयानबाज़ी का कोई औचित्य नहीं, उन्हें अतीक अशरफ़ का बचाव अथवा मदद करना है तो कोर्ट में करें। बार-बार पुलिस को धमकी न दें।
ब्रजेश पाठक ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अतीक अहमद की गाड़ी पलटने जैसी आशंकाओं को लेकर कहा कि प्रदेश में कानून का राज है। यहां पर कोई भी कार्य कानून के दायरे में होता है। इसके साथ उन्होंने कहा कि लिस माफियाओं के खिलाफ नियम के तहत कार्य करती है। कोर्ट ने पेश करने का आदेश दिया है। इसी का अनुपालन कराया जा रहा है।