उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। ऐसे में सत्ता पर काबिज योगी सरकार दावा कर रही है कि वह फिर से आने वाली है। इन्हीं मुद्दों पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक इंटरव्यू में बातचीत की। जिसमें उन्होंने बताया कि वह रात 9 बजे अखिलेश को फोन क्यों करते हैं। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग जिंदगी भर बबुआ ही रहते हैं।

न्यूज़ 18 इंडिया के कार्यक्रम में पहुंचे सीएम योगी से एंकर अमिश देवगन ने पूछा, ” समाजवादी पार्टी को लगता है कि बीजेपी केवल उनके किए गए कामों का फीता काटती रही है। आप लोग केवल क्रेडिट लेते हैं जबकि सारे काम अखिलेश यादव ने किए हैं।” इसके जवाब में योगी ने कहा – जो व्यक्ति 12 बजे सोकर उठता है। इतनी देर से उठने के बाद एक व्यक्ति उनका चेहरा धोता हो।

सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा – जिसके बाद उनकी मालिश होती है और स्नान कराया जाता है। 2 बजे अपना लंच लेंगे और फिर साइकिल का समय हो जाएगा। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि कभी-कभी नाम का प्रभाव होता है। आप बचपन में जिसको जिस नाम से पुकार देंगे, उसके लक्षण जिंदगी भर दिखते हैं। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि कुछ लोग जिंदगी भर बबुआ ही रहते हैं।

अखिलेश यादव बड़े बाप के बड़े बेटे हैं, ऑस्ट्रेलिया में मटरगश्ती करें – सपा चीफ पर योगी आदित्यनाथ का हमला

एंकर ने बताया कि अखिलेश यादव ने मुझसे बातचीत में कहा है कि जब योगी आदित्यनाथ आएं तो उनका नंबर मुझे दे दीजिएगा। जिससे जब मैं उठूंगा तो उनको बता दिया करूंगा। इस पर योगी ने कहा कि मैं तो उनको अक्सर ही हाल-चाल लेने के लिए फोन करता रहता हूं। मैं फोन करके सभी का हाल – चाल तो लेता रहता हूं। कभी नेताजी का हाल-चाल लेता हूं तो कभी उनके स्वयं के बारे में भी जानकारी लेता हूं।

सीएम योगी ने अखिलेश पर चुटकी लेते हुए कहा कि मैं जानता हूं कि वह देर से उठेंगे इसलिए रात में 9 बजे फोन करता हूं। सीएम योगी ने एंकर से कहा कि वह यहां भी इंटरव्यू देने आए होंगे तो उससे पहले उन्होंने 1 घंटे का रिहर्सल किया होगा। जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे। कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर चुनाव आयोग ने चुनावी रैलियों के लिए कई तरह के गाइडलाइंस जारी किए हैं।