उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव को मरणोपरान्त पद्म विभूषण से सम्मानित किए जाने पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक ट्ववीट किया। उन्होंने कहा कि मुलायम हमेशा ज्यादा किए जायेंगे। योगी आदित्यनाथ द्वारा किये गए ट्वीट पर कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स तंज कसते हुए कई तरह के कमेंट करने लगे। वहीं, सपा नेता आईपी सिंह ने बीजेपी सरकार पर तंज कसा।

योगी आदित्यनाथ ने मुलायम सिंह पर कही यह बात

योगी आदित्यनाथ ने मुलायम को मरणोपरान्त पद्म विभूषण से सम्मानित किए जाने पर ट्ववीट किया,’माननीय राष्ट्रपति जी द्वारा आज पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी को ‘पद्म विभूषण’ (मरणोपरांत) से सम्मानित किया गया। समाज की मुख्यधारा से शोषितों, वंचितों और पिछड़ों को जोड़ने के लिए वे सदैव याद किए जाएंगे।’

केशव प्रसाद मौर्य बोले- प्रदेशवासियों के लिए गर्व का विषय

यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा- महामहिम राष्ट्रपति जी ने पूर्व केंद्रीय रक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी को पद्म विभूषण (मरणोपरांत) से सम्मानित किया। गरीबों, किसानों, मजदूरों, पिछड़ों के लिए उनका योगदान सदा अविस्मरणीय रहेगा। प्रदेशवासियों के लिए गर्व का विषय है।

सपा नेता ने सीएम योगी पर किया कटाक्ष

सपा नेता आईपी सिंह ने सीएम योगी पर कटाक्ष करते हुए लिखा- सदन में तुम्हारा बाप जैसे शब्दों से आपने अपमानित किया, वह अपमान परम् श्रद्धेय नेताजी का अपमान ही नहीं वह अपमान देश के दलित वंचित शोषित पिछड़े समाज का अपमान एक क्षत्रिय सवर्ण मुख्यमंत्री ने किया था। उस अपमान को पिछड़ा वर्ग कभी नहीं भूल सकता। आप द्वारा प्रेषित प्रशंसा अपने पास रखें।

सोशल मीडिया यूज़र्स के रिएक्शन

@dixitadarsh1 नाम के एक यूजर ने लिखा,’पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह जी को श्रद्धांजलि तक अखिलेश यादव ने नहीं दी थी, सिर्फ राजनीतिक विद्वेष के चलते। आप उनके पिता को पद्म विभूषण दे रहे हो।’ @shivanandyadaw नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि जब सम्मान देना की दिखाने वाली औपचारिकता शुरू कर ही दिये हैं। आप तो धरतीपुत्र के नाम के आगे ‘नेताजी’ शब्द भी लगा दिया कीजिए। मुझे उम्मीद है कि आप को मेरा ये सुझाव अच्छा नहीं लगेगा, तो इसे भी गंगा जल से डिजिटली धुलवा देना मुख्यमंत्री जी।

@Pradeep2j2 नाम के एक यूजर ने पूछा- अयोध्या भूल गए क्या? @KhushiViews नाम के एक यूजर लिखते हैं कि ये सब करने से वोट नहीं मिलेगा। @baliyanhindu नाम के एक यूजर ने कहा कि आप तो रहने ही देते महराज जी। @Nitin_Rawat08 नाम के एक यूजर ने लिखा,’योगी जी, पहली बार आपकी बातों से असहमत हूं।’ @ajeetbhartiनाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि योगी जी के कार्यालय द्वारा अनावश्यक ट्वीट। व्यक्तिगत हैंडल से इस ट्वीट की आवश्यकता शून्य के समीप थी।