यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लगे सीएम योगी आदित्यनाथ विपक्ष पर निशाना साधने में पीछे नहीं है। अपनी जनसभाओं व सोशल मीडिया के जरिए वह विपक्ष पर कटाक्ष करते नजर आ रहे हैं। सीएम योगी ने वैक्सीन को लेकर विपक्ष को घेरते हुए एक ट्वीट किया तो सोशल मीडिया यूजर्स पलटकर उनसे सवाल पूछने लगे।
सीएम योगी ने लिखा, “दोहरे चरित्र और गिरगिट की तरह रंग बदलने वाले विपक्ष के बहकावे में मत आइएगा। ये लोग चुपचाप वैक्सीन ले लेते हैं और कहते हैं कि हमने वैक्सीन नहीं ली। जनता से अपील है कि सभी पात्र लोग वैक्सीन अवश्य लें, किसी के बहकावे में न आएं।” उनके इसी ट्वीट पर कई प्रकार की प्रतिक्रिया आने लगी।
पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने लिखा कि चुपचाप वैक्सीन कैसे ली जा सकती है,ये तो आधार से लिंक हैं। क्या ऐसे ही जैसे मोदी जी ने को वैक्सीन ली और बिना अप्रूवल के दुनिया घूमते रहे? कांग्रेस नेता केशव चंद यादव ने कमेंट किया – 2017 से अब तक केवल पेपर लीक हो रहे हैं, दोहरे चरित्र वाले दोहरी बात कब तक करते रहेंगे? महबूब आलम (@alam_mahboob2) नाम के यूजर लिखते हैं – ये भी बाकी था, मैंने सोचा कि वैक्सीन बगैर रजिस्ट्रेशन के नही लगती पर महाराज जी बोल रहे हैं कि चुपचाप वैक्सीन लग जाती है। इसका मतलब सर्टिफिकेट भी मिल जाता होगा वैक्सिन वाला?
अरुण कुमार गुप्ता(@ARUN_290352) नाम के ट्विटर अकाउंट से लिखा गया कि ये गुपचुप वाला तरीका जनता भी जानना चाहती है। बसंत (@_iamspring) नाम के यूजर ने कमेंट किया – ये चुपचाप क्या होता है। क्या कोई बिना रजिस्ट्रेशन का भी वैक्सीन लगवा सकता है? अगर हां तो ये सरकार की बहुत बड़ी नाकामी है।
गंगा प्रसाद @gangapatel30 नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं कि आज सरकार ने बताया कि कुछ लोग चुप-चाप वैक्सीन लेकर बहका रहे हैं। चुप-चाप कैसे कोई वैक्सीन लगवा रहा है। ये तो सरकार के नाक के नीचे बड़ा घालमेल हो रहा है। गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा था कि मैं बीजेपी की वैक्सीन पर कैसे भरोसा कर सकता हूं। जब हमारी सरकार बनेगी तो सभी को फ्री में टीका लगेगा। हम बीजेपी की वैक्सीन नहीं लगवा सकते। इस बयान के बाद काफी हंगामा हुआ था।