उत्तर प्रदेश विधानसभा में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने खुले में घूम रहे सांड का मुद्दा उठाया। सांड के मुद्दे पर अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरने की कोशिश की और चुटकी लेते हुए कहा कि अपने जिले में सांड सफारी ही खोल लो। इस पर सीएम योगी ने भी मजेदार जवाब दिया है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

विधानसभा में अखिलेश यादव ने उठाया सांड का मुद्दा

नेता विपक्ष अखिलेश यादव ने विधानसभा में कहा कि सड़क पर चलने वालों के लिए भी सांड खतरनाक है। न जाने कब सामने आ जाए और टकराकर जान चली जाए। अखिलेश यादव ने कहा कि नेता सदन के ऑफिस के एक कर्मचारी की गाड़ी भी जानवर से टकराई थी, जिसकी वजह जान चली गई थी। अगर उसके लिए कोई सुरक्षा नहीं है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या?

अखिलेश यादव ने सांड सफारी पर कसा तंज

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर सांड के हमले के वायरल वीडियो का जिक्र किया और कहा आपके पास बजट है तो आप इन्हें क्यों नहीं पकड़ते? इसमें कौन सा पैसा खर्च हो रहा है, आपकी योजना चल रही है तो उन्हें पकड़िये और इकट्ठा रखिये। और अगर नहीं मानते तो आप अपने जिले में एक सांड सफारी बना लो लो।

देखिए वीडियो

सीएम योगी ने ऐसे दिया जवाब

अखिलेश यादव पर के इस टिप्पणी का जवाब खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसानों के हित में हमने कदम उठाये थे, वन्य जीव और मानव संघर्ष को आपदा की श्रेणी में घोषित करना है। हमारी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में उठाया है, कोई भी व्यक्ति सर्पदंश से मरे, या आपके प्रिय सांड से मरे.. सीएम योगी के इतना कहते ही अखिलेश यादव ने कहा कि वो आपके प्रिय हैं।

इस पर सीएम योगी ने कहा कि हां, हमारे प्रिय तो हैं ही, हम तो नंदी मानकर पूजा करते हैं। शिवपाल जी क्या आप पूजा नहीं करते? कुछ तो समझाया करो। सीएम योगी के इतना ही कहते ही पूरा सदन ठहाकों से गूंज उठा। इसके बाद सीएम योगी ने कहा कि वन्य जीव, सर्षदंश या सांड से मरने पर ये सभी को आपदा की श्रेणी में घोषित करने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य है।