उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मंदिर बना दिया। मंदिर बनाने वाले प्रभाकर मौर्य ने संकल्प लिया था कि जो भी अयोध्या में श्री राम की जन्मभूमि पर उनका भव्य मंदिर बनाएगा, वह उस व्यक्ति का मंदिर बनाएंगे। इसको लेकर सोशल मीडिया पर लोग तरह – तरह के कमेंट करने में लगे हुए हैं।

मंदिर में की जाती है सीएम योगी की आरती

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मंदिर में सीएम योगी आदित्यनाथ की सुबह और शाम आरती की जाती है। वहीं इस मूर्ति में योगी आदित्यनाथ को राम के अवतार में दिखाया गया है, मूर्ति के हाथ में धनुष और तीर भी रखा गया है। मंदिर की स्थापना करने वाले प्रभाकर यूट्यूबर हैं, उन्होंने अब तक योगी के समर्थन में लगभग 500 से ज्यादा गाने गाए हैं।

योगी को मानते हैं राम और कृष्ण का अवतार

प्रभाकर योगी आदित्यनाथ को राम और कृष्ण का अवतार मानते हैं इसलिए वह सनातन धर्म का प्रचार करने में लगे हुए हैं। उनका कहना है कि योगी आदित्यनाथ उनके लिए किसी भगवान से कम नहीं हैं। मंदिर निर्माण को लेकर प्रभाकर ने बताया कि उनके यूट्यूब पर लगभग एक लाख 52 हजार फॉलोवर्स हैं। इस कमाई के जरिए ही उन्होंने 8 लाख 56 हजार की मंदिर बनवाई है।

मंदिर बनवाने का लिया था संकल्प

प्रभाकर मौर्य ने दैनिक भास्कर से बात करते हुए बताया कि उन्होंने 2015 में संकल्प लिया था कि जो भी अयोध्या में राम मंदिर की स्थापना करवाएगा, उस व्यक्ति की प्रतिमा लगाकर वह रोज पूजा करेंगे। जब राम मंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया तो उन्होंने योगी आदित्यनाथ का मंदिर बनाने का विचार किया। जानकारी के लिए बता दें कि प्रभाकर ने योगी आदित्यनाथ से मुलाकात भी की थी।

अखिलेश यादव ने कसा तंज

समाजवादी पार्टी के मुखिया व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंदिर से जुड़ी इस खबर पर कमेंट किया कि ये तो उनसे भी दो कदम आगे निकले…सब सवाल ये है कि पहले कौन? इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी लोग कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोगों ने योगी आदित्यनाथ का मंदिर बनाने का समर्थन किया है तो वहीं कुछ लोग तंज कसते हुए कई तरह कमेंट करने में लगे हुए हैं।